कार रोकने वाले ट्रैफिक पुलिस को कार के साथ घसीट ले गया, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

डोंबिवली में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. डोंबिवली स्टेशन के पास एसके पाटिल चौक पर ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल बालासाहेब होरे ने एक कार चालक को रोका और कार के आगे खड़े हो गए. जिससे नाराज होकर कार चालक ने गाड़ी आगे बढ़ाई तो वो बोनट पर चढ़ गए. लेकिन कार चालक नही रुका और पुलिस हवलदार को लिए आगे बढ़ता गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

डोंबिवली में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. डोंबिवली स्टेशन के पास एसके पाटिल चौक पर ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल बालासाहेब होरे ने एक कार चालक को रोका और कार के आगे खड़े हो गए. जिससे नाराज होकर कार चालक ने गाड़ी आगे बढ़ाई तो वो बोनट पर चढ़ गए. लेकिन कार चालक नही रुका और पुलिस हवलदार को लिए आगे बढ़ता गया.

इसी दौरान चालक ने एक रिक्शा चालक को भी टक्कर मार दी और रिक्शा चालक भी घायल हो गया. यातायात विभाग के पुलिस निरीक्षक उमेश गिट्टे ने कहा कि रामनगर थाने में चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, मुंबई से सटे डोंबिवली इलाके की ये घटना लोगों को हैरान कर रही है. डोंबिवली स्टेशन के पास एसके पाटिल चौक पर ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल बालासाहेब होरे ने एक कार चालक को रोका और कार के आगे खड़े हो गए. जिससे नाराज होकर कार चालक ने गाड़ी आगे बढ़ाई तो वो बोनट पर चढ़ गए. लेकिन कार चालक नही रुका और पुलिस हवलदार को लिए आगे बढ़ता गया.

Featured Video Of The Day
Mid Day Meal पर NDTV की खबर के बाद प्रशासन ने एक्शन लिया | Rajasthan News | Khabron Ki Khabar