शाहरुख के घर मन्नत में लगेंगे चार चांद, अथॉरिटी से मांगी ये इजाजत

सूत्रों के अनुसार, इस आवेदन में मन्नत के ऊपर दो अतिरिक्त मंजिलें, यानी सातवीं और आठवीं मंजिल बनाने की अनुमति मांगी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मन्नत में शाहरुख खान
मुंबई:

मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित शाहरुख खान का आलीशान घर मन्नत हमेशा से लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा है. अब खान परिवार इस घर को और भी भव्य बनाने की योजना बना रहा है. इसी के तहत, शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने महाराष्ट्र कोस्टल जोन मैनेजमेंट अथॉरिटी (MCZMA) को पिछले महीने एक आवेदन दिया है. सूत्रों के अनुसार, इस आवेदन में मन्नत के ऊपर दो अतिरिक्त मंजिलें, यानी सातवीं और आठवीं मंजिल बनाने की अनुमति मांगी गई है.

मन्नत को भव्य बनाने में 25 करोड़ का खर्च

इस निर्माण की अनुमानित लागत लगभग 25 करोड़ रुपये बताई जा रही है. गौरतलब है कि मन्नत 1914 में निर्मित एक विरासत स्थल है, जो 2091.38 वर्ग मीटर के क्षेत्रफल पर फैला हुआ है. इसमें आधुनिक छह मंजिला भवन शामिल है, जिसे खान परिवार निवास के रूप में उपयोग करता है. MCZMA ने इस आवेदन को 10 और 11 दिसंबर को हुई बैठक के एजेंडा में शामिल किया था. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि खान परिवार इन दो नई मंजिलों का उपयोग किस उद्देश्य से करना चाहता है.

मुंबई के सबसे खूबसूरत घरों में शाहरुख का मन्नत

शाहरुख खान का घर 'मन्नत' मुंबई की सबसे महंगी प्रोपर्टी में से एक है. शाहरुख खान से पहले मन्नत के मालिक केकू गांधी थे. तब इस बंगले को  'केकी मंजिल' के नाम से जाना जाता था. इस खूबसूरत आशियाने को शाहरुख की प्तनी गौरी खान चार साल की कड़ी मेहनत के बाद सुंदर बनाया था. इसके इंटीरियर की तस्वीरें गौरी अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं.  बताया जाता है कि अब इस बंगले की कीमत करीब 200 करोड़ रुपए है. 

Featured Video Of The Day
Budget 2025 | भारत को विकसित बनने से कोई नहीं रोक सकता : NDTV से बोले Naveen Jindal | EXCLUSIVE