पत्थरबाजी से लेकर आंसू के गोलों तक... नासिक में आखिर क्यों मचा बवाल, पढ़ें क्या है पूरा मामला

पुलिस और स्थानीय लोगों के साथ झड़प के बाद इलाके में तनाव की स्थिति है. कोर्ट ने नगर निगम को 15 दिनों के अंदर ही अनाधिकृत निर्माण हटाने का नोटिस जारी किया था. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नासिक में मचा बवाल, पुलिस ने काबू किए हालात
नासिक:

महाराष्ट्र के नासिक में मंगलवार रात एक अवैध दरगाह को हटाने को लेकर बवाल हो गया. स्थानीय लोगों ने नगर निगम और पुलिस टीम पर हमला भी बोला है. इस घटना में पुलिस के 10-12 जवानों के घायल होने की बात सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि ये पूरा बवाल उस वक्त शुरू हुआ जब नगर निगम और पुलिस की टीम पखाल रोड इलाके में बने एक अवैध दरगाह को हटाने पहुंची थी. इसी दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध शुरू कर दिया. स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले तक छोड़ने पड़े. 

कोर्ट द्वारा जारी नोटिस को लेकर पहुंची थी पुलिस 

बताया जा रहा है कि पुलिस और नगर निगम की टीम कोर्ट का नोटिस लेकर मौके पर पहुंची थी. कोर्ट ने एक अप्रैल को एक नोटिस जारी किया था. इस नोटिस में अवैध दरगाह को हटाने की बात कही थी. पुलिस और स्थानीय लोगों के साथ झड़प के बाद इलाके में तनाव की स्थिति है. कोर्ट ने नगर निगम को 15 दिनों के अंदर ही अनाधिकृत निर्माण हटाने का नोटिस जारी किया था. 

लोगों से मिली शिकायत पर पहुंची थी नगर निगम की टीम

आपको बता दें कि नासिक के काठे गली सिग्नल के पास सातपीर दरगाह बनाए जाने को लेकर स्थानीय नागरिकों की शिकायतों के बाद 23 फरवरी को नासिक नगर निगम के अतिक्रमण विभाग ने कार्रवाई करते हुए इस दरगाह के आसपास से कुछ अतिक्रमण हटाए भी थे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bareilly Murder Case: बीवी बनी कातिल, ज़हर, गला घोंटा, फिर लटकाया | Metro Nation @10