अगले साल मार्च में होनी थी शादी... अंतिम यात्रा पर अहमदाबाद प्‍लेन क्रैश में मारी गईं रोशनी सोनघारे

एअर इंडिया का 242 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को लंदन लेकर जा रहा विमान एआई-171 अहमदाबाद में 12 जून को दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में, विमान में सवार 241 लोग मारे गए थे जबकि एक यात्री चमत्कारिक रूप से बच गया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रोशनी सोनघारे की अंतिम यात्रा
मुंबई:

अहमदाबाद विमान हादसे में जान गंवाने वालीं फ्लाइट अटेंडेंट और ट्रैवल इंफ्लुएंसर रोशनी सोनघारे का पार्थिव शरीर मुंबई से करीब डोंबिवली पहुंचा गया है. रोशनी सोनघारे की अंतिम यात्रा निकाली जा रही है. रोशनी डोंबिवली में अपने मां-बाप और भाई के साथ रहती थीं. बता दें कि रोशनी सोनघारे की इसी साल नवंबर में सगाई हुई थी और अगले साल मार्च में शादी होने वाली थी. लेकिन इससे पहले ही प्‍लेन क्रैश में उनकी मौत हो गई. ट्रैवल इंफ्लुएंसर रहीं रोशनी के सोशल मीडिया पर 90 हजार से अधिक फॉलोअर थे. 

एअर इंडिया का 242 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को लंदन लेकर जा रहा विमान एआई-171 अहमदाबाद में 12 जून को दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में, विमान में सवार 241 लोग मारे गए थे जबकि एक यात्री चमत्कारिक रूप से बच गया था. जिस चिकित्सा संस्थान में विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, वहां 29 लोग मारे गए थे.

विमान ने दोपहर एक बजकर 39 मिनट पर अहमदाबाद से उड़ान भरी थी. विमान के पायलट (सभरवाल) ने अहमदाबाद में वायु यातायात नियंत्रण को उड़ान भरने के तुरंत बाद ‘मेडे' संदेश भेजा जो पूरी तरह से आपात स्थिति को दर्शाता है. कुछ क्षण बाद बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान हवाई अड्डा परिसर के बाहर स्थित एक चिकित्सा परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.

Featured Video Of The Day
Saudi Arabia का ऐतिहासिक फैसला! अब Mecca-Medina के पास ज़मीन खरीदेंगे भारतीय? | Saudi Property Law
Topics mentioned in this article