लूटपाट, रेप और फिर हत्‍या... 2 महिलाओं को बनाया शिकार, महाराष्‍ट्र का सीरियल किलर गिरफ्तार

सीरियल किलर बाद में पीड़ित को जंगल में ले जाकर लूटपाट और रेप करता, फिर पत्थर से कुचलकर पीड़ित की हत्या कर देता था. पिछले एक महीने में आरोपी ने दो महिलाओं को अपना शिकार बनाया. तीसरी पीड़ित महिला को भी आरोपी ने फंसा लिया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सीरियल किलर अनिल सदाशिव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है...
मुंबई:

महाराष्ट्र के जलगांव में पुलिस ने एक सीरियल किलर को गिरफ्तार किया है, जिसने एक महीने में दो महिलाओं की हत्या कर जंगल में फ़ेक दिया था. पुलिस के अनुसार, अनिल सदाशिव नाम का आरोपी सीरियल किलर है. वह सबसे पहले शादीशुदा महिलाओं को अपने जाल में फंसता था, उनसे मीठी-मीठी बातें कर उनके करीब आता था, फिर उन्‍हें अपना शिकार बना लेता था.

सीरियल किलर बाद में पीड़ित को जंगल में ले जाकर लूटपाट और रेप करता, फिर पत्थर से कुचलकर पीड़ित की हत्या कर देता था. पिछले एक महीने में आरोपी ने दो महिलाओं को अपना शिकार बनाया. तीसरी पीड़ित महिला को भी आरोपी ने फंसा लिया था. वह महिला को जंगल में ले गया, लेकिन जब वो उसे मारने लगा, तब पीड़ित किसी तरह से बच कर भाग निकली और आसपास के लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया.

सीरियल किलर अनिल सदाशिव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अब पुलिस आरोपी के साथ पहाड़ी इलाके और जंगलों को छान पीड़ितों की लाश खोज रही है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं आरोपी ने दो से ज्यादा महिलाओं की तो हत्या नहीं की है.

Featured Video Of The Day
Navi Mumbai News: चलती कार बनी आग का गोला | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article