मुंबई में फिर पड़ी रिमझिम फुहार, मौसम विभाग बोला- ये है मॉनसून से पहले की बारिश

आईएमडी ने महाराष्ट्र में शनिवार को दक्षिण-पश्चिम मॉनसून पहुंचने की पुष्टि कर दी थी, जब मॉनसून तटीय रत्नागिरी जिले में हरनाई बंदरगाह में पहुंचा था. अनुकूल परिस्थितियों के बावजूद, मॉनसून अब भी मुंबई नहीं पहुंचा है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुंबई में हुई मॉनसून से पहले की बारिश
मुंबई:

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई और उसके निकटवर्ती इलाकों में मंगलवार को सुबह बारिश होने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने इसे मॉनसून से पहले की बारिश बताया है.मुंबई के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान विभाग (आरएमसी) ने बताया कि सुबह 11 बजे तक यहां मालवणी, बोरीवली और दहिसर जैसे इलाकों में 30 मिमी तक बारिश दर्ज की गई. 
आईएमडी ने महाराष्ट्र में शनिवार को दक्षिण-पश्चिम मॉनसून पहुंचने की पुष्टि कर दी थी, जब मॉनसून तटीय रत्नागिरी जिले में हरनाई बंदरगाह में पहुंचा था. अनुकूल परिस्थितियों के बावजूद, मॉनसून अब भी मुंबई नहीं पहुंचा है. 
मुंबई आरएमसी की निदेशक शुभांगी भुते ने शहर में हुई इस बारिश को ‘‘संवहनीय वर्षा'' (कनेक्टिव प्रेसीपिटेशन) बताया है. उन्होंने कहा, ‘‘ आप देख सकते हैं कि आदलों की गड़गड़ाहट है, बिजली कड़क रही है और बारिश लगातार धीमी-तेज हो रही है. आप इसे मॉनसून से पहले की बारिश कह सकते है, लेकिन निश्चित तौर पर यह दक्षिण-पश्चिम मॉनसून नहीं है.''अधिकारी ने बताया कि मॉनसून पहुंचने के अभी कोई संकेत नहीं है. अधिकारी ने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए 10 जून के बाद यहां दक्षिण-पश्चिम मानसून पहुंचने की घोषणा की जा सकती है.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Waqf Bill Protest: Kolkata में वक्फ बिल के खिलाफ प्रदर्शन, जुमे की नमाज के बाद सड़कों पर उतरे लोग
Topics mentioned in this article