पुणे में युवक पर धारदार हथियार से अनगिनत वार, दिल दहला देगा VIDEO

CCTV में बेखौफ बदमाश एक के बाद अनगिनत वार करते हुए दिखाई दे रहे हैं. हमले में घायल युवक का नाम सागर चव्हाण है. उस पर एक शख्स ने सरेआम धारदार हथियार से हमला बोल दिया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुणे में एक शख्स पर धारदार हथियार से हमला.
नई दिल्ली:

महाराष्ट्र के पुणे से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने (Pune Crime News) आया है. सिंहगढ़ रोड पर बदमाशों ने सुबह-सुबह एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया.इस घटना का सीसीटीवी सामने आया है, जिसमें  बेखौफ बदमाश एक के बाद अनगिनत वार करते हुए दिखाई दे रहे हैं. हमले में घायल युवक का नाम सागर चव्हाण है. उस पर एक शख्स ने सरेआम धारदार हथियार से हमला बोल दिया. 

धारदार हथियार से शख्स पर ताबड़तोड़ वार

मई में पुणे के दहानुकर कॉलोनी इलाके में कुछ लोगों के बीच झगड़ा हो गया था. उस दौरान श्रीनिवास वत्सलवार नाम के युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. जिन लोगों ने उस पर चाकू से हमला किया था, उनमें सागर चव्हाण भी शामिल था. जानकारी के मुताबिक सागर पर हो रहा हमला उसी घटना का बदला है. बदले की आग में जल रहे शख्स ने आज जान लेने के इरादे से सागर पर जानलेवा हमला कर दिया. इस घटना में सागर गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. 

बेरहमी से किया हमला, जमकर पीटा

 घटना का सीसीटीवी सामने आया है, जिसमें एक शख्स सड़क पर दूसरे युवक पर किसी धारदार हथियार से हमला करता दिखाई दे रहा है. वह एक के बाद एक उस पर कई वार करता है. इस बीच एक और युवक वहां आता है और किसी चीज से उसे पीटना शुरू कर देता है. ऐसा लग रहा है कि जैसे उसके हाथ में लकड़ी का कई बैट है, जिससे वह सागर को जोर-जोर से मार रहा है.

देखते ही देखते सागर बेसुध होकर जमीन पर गिर जाता है. लेकिन आरोपी उस पर हमला करना जारी रखता है. जब तक उसके हाथ-पैरों में थोड़ी सी भी हलचल रहती है वह उस पर बेरहमी से वार करता रहा. जब सागर के शरीर में हलचल बंद हो गई, तब जाकर हमलावर रुकता है और वहां से भाग जाता है. हैरानी की बात ये है कि हादसे के समय सड़क से न जाने कितने लोग गुजरे, लेकिन कोई भी सागर की मदद के लिए नहीं रुका. 
 

Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं
Topics mentioned in this article