पुणे : दो नाबालिग बहनों के यौन उत्‍पीड़न और हत्‍या के आरोप में 54 साल का रसोइया गिरफ्तार 

पुणे के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) पंकज देशमुख के अनुसार, लड़कियां बुधवार सुबह अपने घर के पास खेल रही थीं और तभी लापता हो गईं, जिसके बाद बुधवार रात को पानी के ड्रम में दोनों के शव मिले.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुणे (महाराष्ट्र) :

महाराष्ट्र के पुणे में 9 और 8 साल की दो नाबालिग बहनों के कथित यौन उत्पीड़न और फिर उनकी हत्‍या करने के आरोप में एक 54 साल के रसोइये को गिरफ्तार किया गया है, पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है. आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से अदालत ने उसे एक जनवरी तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस के मुताबिक, आरोपी एक स्थानीय होटल में रसोइया के रूप में काम करता था, पीड़ितों का पड़ोसी था और उनके परिवार को जानता था. 

पुणे के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) पंकज देशमुख के अनुसार, लड़कियां बुधवार सुबह अपने घर के पास खेल रही थीं और तभी लापता हो गईं, जिसके बाद उनकी तलाश के लिए  अभियान चलाया गया. बाद में दोनों लड़कियों के शव बुधवार रात को उनके घर के पास एक पानी के ड्रम में पाए गए. 

पानी के ड्रम में डुबोकर की हत्‍या : पुलिस  

एसपी देशमुख ने बताया कि आरोपी ने कथित तौर पर बड़ी बहन का यौन उत्पीड़न किया. उन्‍होंने बताया, "जब छोटी लड़की अपनी बहन को बचाने के लिए आई तो आरोपी ने उसके साथ भी मारपीट की. इसके बाद उसने दोनों लड़कियों को पानी के ड्रम में डुबोकर मार डाला."

आरोपी पुणे की एक लॉज से गिरफ्तार : पुलिस 

उन्होंने बताया कि आरोपी को भागने की कोशिश के दौरान गुरुवार सुबह पुणे शहर के एक लॉज से गिरफ्तार किया गया. 

आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्‍न धाराओं और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. 
 

Featured Video Of The Day
Uttarakhand Flash Flood: कहीं लैडस्लाइड...तो कहीं सैलाब! उत्तराखंड में कुदरत का कहर जारी
Topics mentioned in this article