मरीज के ऊपर फुदक रहे चूहे, नांदेड़ के बदहाल अस्पतालों की पोल खोल रहा ये वाकया

अस्पताल में जब मरीज के ऊपर की खुलेआम चूहा घूम रहा हो तो बाकी जगहों का क्या हाल होगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुंबई:

देश की बदहाल अस्पताल सुविधा किसी से छिपी नहीं है. आए दिनों खस्ताहाल अस्पतालों के मामले सामने आते रहते हैं. अब महाराष्ट्र के स्वास्थ्य तंत्र की पोल खोलने वाला एक मामला सामने आया है. दरअसल नांदेड़ जिले के कंधार स्थित ग्रामीण अस्पताल से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक महिला मरीज के शरीर पर चूहा घूमते दिखाई दे रहे है. जिससे अस्पताल की सफाई व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.

मरीज के ऊपर फुदकता रहा चूहा

यह घटना उस समय सामने आई जब अस्पताल में भर्ती एक महिला मरीज बिस्तर पर लेटी हुई थी, और एक चूहा उसके शरीर पर फुदकता हुआ देखा गया. एक अन्य मरीज के रिश्तेदार ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड किया. अस्पताल में जब मरीज के ऊपर की खुलेआम चूहा घूम रहा हो तो बाकी जगहों का क्या हाल होगा. लोगों का कहना है कि अस्पताल परिसर में एक से अधिक चूहे खुलेआम घूम रहे हैं.

सरकारी अस्पताल खस्ताहाल

इस अस्पताल में सिर्फ़ एक चूहा नहीं है, वीडियो में कई चूहे रेंगते हुए दिखाई दे रहे हैं. ग्रामीण अस्पताल के महिला वार्ड की ये तस्वीरे हैं. लगातार सामने आ रही ऐसी घटनाएं सरकारी अस्पतालों की लचर व्यवस्था और सफाई की गंभीर कमी को उजागर कर रही हैं. ये कोई पहला मामला नहीं है जब किसी अस्पताल में मरीजों के आसपास भी चूहे बेखौफ अंदाज में घूम रहे हो, जहां इंफेक्शन का सबसे ज्यादा डर होता है, वहां चूहे का होना खतरे को और बढ़ा देता है.

Featured Video Of The Day
Cyclone Montha News: पूर्वी भारत में अब भी चक्रवात मोंथा का असर, कई जिलों में Red Alert | BREAKING