जिगर के टुकड़े को खुद से दूर करते हुए मां ने बयां किया अपना दर्द, महाराष्ट्र की इस घटना से भर आएगा आपका दिल

पनवेल शहर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और नवजात शिशु को पनवेल के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. इस मामले में पुलिस आगे जांच कर रही है लेकिन यहां हैरानी की बात ये है कि नवजात शिशु के साथ एक लेटर भी पाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुंबई:

महाराष्ट्र के पनवेल के तक्का इलाके में एक बेहद ही मार्मिक घटना सामने आई है. दरअसल, पनवेल के तक्का िलाके में एक नवजात शिशु को उसके माता-पिता रात के वक्त एक बास्केट में छोड़ कर चले गए. नवजात शिशु आधी रात को पनवेल के तक्का परिसर के रास्ते पर रखा हुआ पाया मिला और जैसे ही आसपास के लोगों ने बास्केट में कुछ हलचल होते हुए देखी वो वहां पहुंचे और तुरंत ही घटना की जानकारी शहर की पुलिस को दी. 

पनवेल शहर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और नवजात शिशु को पनवेल के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. इस मामले में पुलिस आगे जांच कर रही है लेकिन यहां हैरानी की बात ये है कि नवजात शिशु के साथ एक लेटर भी पाया गया है. इस लेटर में मां ने अपना दर्द और मजबूरी बयां की है और साथ ही ये भी लिखा है कि वह जल्द ही अपने बच्चे को वापस ले जाने के लिए आएगी. 

अपने खत में उन्होंने लिखा, "सर/ मैडम, हम बेहद शर्मिंदा हैं कि हम ऐसा कर रहे हैं लेकिन हम ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि हमारे पास कोई और रास्ता नहीं है. हम इस बच्चे के लिए फिलहाल कुछ नहीं कर सकते हैं न ही मानसिक तौर पर और न ही वित्तीय तौयर पर. हम आपसे रिक्वैस्ट करते हैं कि आप कृपया कर इस मामले को ज्यादा न बढ़ाएं. हम नहीं चाहते कि उसे वो सब सहना पड़े जो हमें सहना पड़ा है. हम बस आपसे रिक्वैस्ट करते हैं कि आप उसे सुरक्षित रखें. मैं उम्मीद करती हूं कि एक दिन हम उसे वापस ले जा सकेंगे क्योंकि हम उसके नजदीक ही हैं और इसके लिए हमें बहुत खेद है".

Featured Video Of The Day
'जहां Muslim आबादी, वहां..' Rahul Gandhi की Voter Adhikar Yatra पर BJP का निशाना | Bihar News | SIR