मुंबई : नाइ‍जीरियाई नागरिक ने चाकू से हमला कर आठ लोगों को घायल किया

पुलिस ने तत्‍परता दिखाते हुए आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया. आगे की जांच चल रही है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नाइजीरियाई व्‍यक्ति ने अचानक से ही चाकू से हमला कर लोगों को जख्‍मी कर दिया
मुंबई:

चर्चगेट और फाउंटेन के बीच एक नाइजीरियाई व्‍यक्ति ने अचानक से ही चाकू से हमला कर सात से आठ लोगों को जख्‍मी कर दिया. इस घटना से क्षेत्र में दहशत और सनसनी व्‍याप्‍त हो गई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह नाइजीरियाई व्‍यक्ति सड़क के किनारे एक महिला के साथ बैठा था तभी अचानक उठकर उसने अकारण ही आसपास के लोगों पर चाकू से वार करना शुरू कर दिया.अचानक हमले का कारण फिलहाल पता नहीं चल सका है. पुलिस ने तत्‍परता दिखाते हुए आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया. आगे की जांच चल रही है.

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना पारसी वेल के निकट टाटा गार्डेन में शाम में हुई जब 50 वर्षीय एक नाइजीरियाई नागरिक ने चाकू निकाल कर राहगीरों पर हमला कर दिया. उसकी पहचान जॉन के रूप में की गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे पकड़ लिया और उससे चाकू छीन लिया. उन्होंने बताया कि घटना में कम से कम आठ लोग घायल हुये हैं जिन्हें सरकारी अस्पताल में उपचार के लिये भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी को आजाद मैदान पुलिस थाने ले जाया गया है। उन्होंने कहा कि मामले में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. (भाषा से भी इनपुट)

- ये भी पढ़ें -

* "'यह एक राष्ट्र मंदिर होगा'- CM योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर के गर्भगृह की नींव रखी
* लालू यादव ने फिर बताया कि तेजस्वी ही हैं उनके बाद 'नंबर 2'
*तबीयत खराब होने के बाद कॉन्सर्ट से जल्दी जल्दी बाहर निकले थे केके, अस्पताल जाते वक्त हुई मौत

Advertisement

सिद्धू मूसेवाला हत्‍या मामला: CCTV में कैद संदिग्‍ध कार, हत्‍या के दो-तीन दिन पहले आई नजर

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal Mandir News: 46 साल बाद खुला कार्तिकेश्वर मंदिर, सामने आएगा इतिहास! | NDTV India
Topics mentioned in this article