नवी मुंबई: ऑटो रिक्शा पर स्पाइडर मैन वाला स्टंट, नवी मुंबई का वीडियो हैरान कर देगा

घटना में शामिल सभी लोग दीघा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ये ग्रुप शराब के नशे में लग रहा था और आस-पास से गुजर रहे लोगों पर चिल्ला रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मुंबई के दीघा स्टेशन रोड पर रात करीब दो बजे युवकों ने चलती ऑटो रिक्शा से जानलेवा स्टंट किए हैं
  • युवकों का एक समूह शराब के नशे में था और आस-पास के लोगों पर चिल्ला रहा था, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया
  • वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

मुंबई की सड़कों पर जानलेवा स्टंट लगातार हो रहे हैं. युवा रील्स के चक्कर में अपनी और दूसरों की जान को जोखिम में डाल रहे हैं. इसी बीच मुंबई के दीघा स्टेशन रोड से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है.

नवी मुंबई के दीघा स्टेशन रोड का पूरा मामला

रविवार रात करीब 2 बजे, नवी मुंबई के दीघा स्टेशन रोड पर कई युवक एक खतरनाक स्टंट करते हुए दिखाई दिए हैं. वीडियो में दिख रहा है कि युवक एक चलती ऑटो-रिक्शा से लटककर जानलेवा स्टंट कर रहे हैं. इसके अलावा ऑटो चालक भी खतरनाक तरीके से अपनी सीट से नीचे झुका हुआ था.

युवकों का ग्रुप शराब के नशे में

घटना में शामिल सभी लोग दीघा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ये ग्रुप शराब के नशे में लग रहा था और आस-पास से गुजर रहे लोगों पर चिल्ला रहा था.

पुलिस ने शुरू की जांच

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जो भी आरोपी हैं उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा.

Featured Video Of The Day
Mansa Devi Stampede: बारिश के मौसम में खुले बिजली के तार, उड़ी एक अफवाह और संकरे रास्तों में भगदड़