ऐसी खुन्नस! वो बोनट पर लटका रहा, ड्राइवर दौड़ाता रहा कार, मुंबई का ये VIDEO डरा देगा

आपसी लड़ाई-झगड़े में किसी की जान लेने पर उतारू हो जाना कितना सही है, ये सवाल इसलिए क्यों कि मुंबई में बदले की खुन्नस में एक कार ड्राइवर ने दूसरे ड्राइवर की जान की भी परवाह नहीं की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुंबई में ड्राइवर के बदले का वीडियो वायरल
मुंबई:

मुंबई से एक खौफनाक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो (Mumbai Viral Video) में एक शख्स गाड़ी के बोनट पर लटका ज़िंदगी और मौत के बीच जंग लड़ता दिखाई दे रहा है. ड्राइवर कार की स्पीड कम करने की बजाय और तेज कर लेता है. ये वायरल वीडियो वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे हाईवे का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक अर्टिगा कार तेज स्पीड में हाईवे पर दौड़ रही है. उसी कार के बोनट पर एक शख्स लटका हुआ है. वह किसी तरह से खुद को संभलाने की कोशिश कर रहा है. इसके बाद भी गाड़ी के अंदर बैठा ड्राइवर स्पीड कम करने का नाम नहीं ले रहा. 

बदले की खुन्नस में बोनट पर घसीटा

सूत्रों के मुताबिक, ये घटना मुंबई के विलेपार्ले इलाके में मंगलवार रात को हुई. बताया जा रहा है कि दो गाड़ियों के ड्राइवरों के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस हो गई थी. देखते ही देखते बहस झगड़े में बदल गई. अर्टिगा कार चला रहे ड्राइवर ने गुस्से में आकर सामने खड़े दूसरे ड्राइवर को कुचलने की कोशिश की. तभी, ज़मीन पर खड़ा वह शख्स अपनी जान बचाने के लिए किसी तरह गाड़ी के बोनट पर चढ़ गया. 

बोनट पर जान बचाने की कोशिश में शख्स

अर्टिगा ड्राइवर का गुस्सा यहीं नहीं रुका. उसने अपनी खुन्नस मिटाने के लिए कार को तेज स्पीड में दौड़ाना शुरू कर दिया. लेकिन बोनट पर लटका शख्स अपनी जान बचाने की कोशिश करता रहा. इस दिल दहला देने वाले दृश्य को किसी बाइक सवार ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गाड़ी की रफ्तार लगातार बढ़ रही है और बोनट पर लटका शख्स बस किसी तरह खुद को संभाले हुए है.

इस वीडियो के सामने आते ही मुंबई पुलिस तुरंत हरकत में आई और आरोपी अर्टिगा कार ड्राइवर भीमकुमार महतो के खिलाफ एयरपोर्ट पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. 
 

Featured Video Of The Day
Agni-V Missile: 'अग्नि 5' मिसाइल का सफल परीक्षण | Breaking News | News Headquarter