बड़ी बहन से ज्यादा प्यार करती है... ये सोच बेटी ने बुजुर्ग मां के पेट में घोंप दिया चाकू

मृतक महिला अपने बेटे के साथ मुंब्रा में रहती थी. लेकिन कल रात वह अपनी बेटी से मिलने कुर्ला के कुरैशी नगर गई थीं. इसी दौरान रेशमा अपनी मां से झगड़ा (Mumbai Crime) करने लगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुंबई में बेटी ने की मां की हत्या. (AI फोटो)
मुंबई:

मुंबई के कुर्ला में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक बेटी ने मां-बेटी के रिश्तों को पूरी तरह से शर्मसार कर दिया है. कुरैशी नगर इलाके में रहने वाली महिला ने अपनी बुजुर्ग मां की बेरहमी से हत्या (Mumbai Murder) कर दी. हत्या की वजह जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. उसने अपनी बुजुर्ग मां को सिर्फ इसलिए मार दिया, क्यों कि उसे लगता था कि उसकी मां उससे नहीं बल्कि उसकी बड़ी बहन से प्यार करती थी. 

बुजुर्ग मां की बेरहमी से हत्या

आरोपी महिला का नाम रेशमा मुजफ्फर काजी है. उसकी उम्र 41 साल है.वहीं उसकी बुजुर्ग मां की उम्र 62 साल थी. उनका नाम सबीरा बानो अजगर शेख था. बेटी ने अपनी ही मां को सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया कि उसे ऐसा लगता था कि उसक मां उससे ज्यादा उसकी बहन को चाहती हैं. 

AI फोटो.

किचन से चाकू उठाया और घोंप दिया

मृतक महिला अपने बेटे के साथ मुंब्रा में रहती थी. लेकिन कल रात वह अपनी बेटी से मिलने कुर्ला के कुरैशी नगर गई थीं. इसी दौरान रेशमा अपनी मां से झगड़ा करने लगी. उसको लगता था कि उसकी मां उसकी बड़ी बहन से ज़्यादा प्यार करती है और उससे नफ़रत करती है. दोनों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि बेटी ने घर के किचन से चाकू लिया और उससे अपनी मां की हत्या कर दी. 

AI फोटो.

मां की हत्या के बाद हिरासत में बेटी

अपनी मां की हत्या करने के बाद आरोपी रेशमा सीधे चूनाभट्टी पुलिस स्टेशन पहुंची और पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने पुलिस को मां की हत्या की बात बता दी. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी रेशमा को हिरासत में ले लिया. मामले में आगे की जांच जारी है. 
 

Featured Video Of The Day
Jharkhand CM Hemant Soren ने किया चुनावी वादा पूरा किया, 56 लाख से अधिक महिलाओं को 1415 Cr की सौगात