टपकती छत और लोकल की तेज रफ्तार...मुंबई में ट्रेन के अंदर छाता खोलकर बैठने को मजबूर हुए यात्री, देखें वीडियो

बारिश की वजह से लोकल ट्रेनें करीब 15 से 20 मिनट की देरी से चल रही हैं. इसके अलावा जलभराव के कारण ट्रेफिक स्लो चल रहा है. इससे आम लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • महाराष्ट्र के कई शहरों में सुबह से लगातार भारी बारिश हो रही है जिससे जलभराव की स्थिति उत्पन्न हुई है
  • मुंबई में लोकल ट्रेनों की छत से पानी टपकने लगा है, जिससे यात्री पॉलिथिन और छाते का उपयोग कर रहे हैं
  • बारिश के कारण लोकल ट्रेनें पंद्रह से बीस मिनट तक देरी से चल रही हैं और ट्रैफिक भी धीमा हो गया है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

महाराष्ट्र के कई शहरों में शुक्रवार की सुबह से ही लगातार जमकर बारिश हो रही है. मुंबई में बारिश की वजह से कई जगह जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. वहीं, मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेनों का भी बुरा हाल है. भारी बारिश के बीच लोकल ट्रेन की छत टपकने लगी. छत से टपकते बारिश के पानी से बचने के लिए यात्री सिर पर पॉलिथिन बांधे और छाता खोलकर यात्रा करते दिखे.

लोकल ट्रेन में खुले छाते

तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कैसे यात्री छाता खोलकर टपकते पानी से बच रहे हैं. ये ठाणे से मुंबई CST स्टेशन जाने वाली एसी लोकल की तस्वीर है. 

ट्रेनें चल रहीं 15 से 20 मिनट लेट

बारिश की वजह से लोकल ट्रेनें करीब 15 से 20 मिनट की देरी से चल रही हैं. इसके अलावा जलभराव के कारण ट्रेफिक स्लो चल रहा है. इससे आम लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है. 

कई स्कूल हुए बंद

वहीं, मुंबई के करीब खोपोली और खालापुर तालुका में भी लगातार बारिश हो रही है. तालुका के सबसे बड़े शैक्षणिक संस्थान, खालापुर तालुका शिक्षा प्रसारक मंडल ने सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है.

Advertisement

महाराष्ट्र के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति

महाराष्ट्र के कई शहरों में भारी बारिश की वजह से जलभराव हो रहा है. उत्तरी रायगढ़ में लगातार हो रही बारिश की वजह से स्कूलों की छुट्टियां कर दी हैं. 

Advertisement

पुलिस ने की लोगों से अपील

बारिश को देखते हुए मुंबई पुलिस ने लोगों से अपील की है कि, ' जब तक बहुत ज़रूरी न हो, घर के अंदर ही रहें, तटीय इलाकों में जाने से बचें और सावधानी से गाड़ी चलाएं. हमारे अधिकारी और कर्मचारी पूरी तरह सतर्क हैं और मुंबईवासियों की सहायता के लिए तैयार हैं. किसी भी आपात स्थिति में, कृपया 100/112/103 डायल करें.'

Featured Video Of The Day
Jhalawar School Collapse: झालावाड़ की ये तस्वीर आपको परेशान कर देंगी | NDTV India