प्रतीकात्मक फोटो
मुंबई:
महाराष्ट्र के नांदेड़ में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस की इस कार्रवाई से ड्रग माफियाओं मे हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि छापेमारी में पापी स्ट्रॉ 111 किलो ( ड्रग्स बनाने में इस्तेमाल होता है) मिला. वहीं डेढ़ किलो अफीम, 1.55 लाख कैश और 2 बड़ी मशीन की बरामदगी हुई है. 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें से एक पंजाब की होने की सूचना है. एनसीबी को इस तरीके की गतिविधियों के बारे में सूचना मिली थी. टीम ने कामथा, नांदेड़ में स्थित तीन दुकानों पर छापा मारा. छापेमारी के दौरान पुलिस को ड्रग्स, अफीम और कैश मिला.
Featured Video Of The Day
Bilaspur Train Accident: Locopilot ने Ignore किया Red Signal या वजह कुछ और...कैसे हो गई 15 मौतें?














