मॉनसून अभी आया नहीं कि मुंबई और आसपास बारिश शुरू हो गई है. पुणे का बेमौसम बारिश (Pune Rain) से बुरा हाल है. सोमवार को महज एक घंटे की तेज बारिश ने शहर का हाल बेहाल कर दिया. मंगलवार को भी बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. बारिश से हालात इतने खराब हो गए हैं कि पुणे के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर पानी ही पानी (Pune Airport Water Logging) दिखाई दे रहा है.
हवाई अड्डे के सभी गेट पर पानी भर गया है. जिसकी वजह से यात्रियों को आने-जाने में बहुत परेशानी झेलनी पड़ रही है. सिर्फ एक घंटे की बारिश ने जल निकासी की व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है. पुणे एयरपोर्ट के निकास द्वार के पास पानी भर गया.
पुणे एयरपोर्ट पर जलभराव का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें एग्जिट गेट के पास चैंबर पानी में डूबे दिखाई दे रहे हैं. हर दिन हजारों यात्री पुणे हवाई अड्डे पर आते-जाते हैं, केवल एक घंटे की बारिश से हवाई अड्डे के निकास द्वार के पास भारी मात्रा में जलभराव होने से यात्रियों को बहुत असुविधा हो रही है. सोचिए जब मानसून आएगा तो क्या ही हाल होगा. अभी के हालात देखकर तो लगता है कि बेहतर इंतजाम नहीं हुए तो स्थिति बदतर हो सकती है.
पुणे अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के गेट नंबर 2 और 3 के बाहर सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं. पानी की वजह से कई वाहन बीच रास्ते में ही बंद हो गए. जिसके बाद यात्रियों को पैदल चलकर एयरपोर्ट पहुंचना पड़ा. प्रशासन भी काफी सुस्त दिखा. अभी तक जल निकासी का कोई इंतजाम वहां नहीं किया गया है. स्थानीय लोग नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं.