दही हांडी मनाने के लिए ठाणे में जुटे MNS कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया

राजधानी मुंबई सहित पूरे महाराष्‍ट्र  में दही हांडी समारोपूर्वक मनाया जाता है लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इस वर्ष इसे कैंसल कर दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
राजधानी मुंबई सहित पूरे महाराष्‍ट्र में दही हांडी समारोपूर्वक मनाया जाता है (फाइल फोटो)
मुंबई:

Maharashtra: महाराष्‍ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane)में कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी (krishna janmashtami) पर दही हांडी (Dahi Handi) मनाने के लिए एकत्रित हुए महाराष्‍ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कई कार्यकताओं को हिरासत में लिया गया है. दरअसल, MNS ने ऐलान किया था कि वह ठाणे में दही हांडी मनाएगी. पार्टी ने इसके लिए अपने कार्यकर्ताओं को एकत्रित होने को कहा था. लेकिन दही हांडी कार्यक्रम शुरू  हो पाता इसके पहले ही पुलिस मौके पर पहुंच गई औरकार्यकर्ताओं को हिरासत में  ले लिया. इन सभी कार्यकर्ताओं को बाद में पुलिस स्‍टेशन ले जाया गया.

गौरतलब है कि कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी के मौके पर राजधानी मुंबई सहित पूरे महाराष्‍ट्र  में दही हांडी समारोपूर्वक मनाया जाता है लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इस वर्ष इसे कैंसल कर दिया गया है. पिछले वर्ष भी महाराष्‍ट्र में दही हांडी उत्‍सव, कोराना की प्रकोप की भेंट चढ़ गया था.
 

Featured Video Of The Day
IND vs PAK Champions Trophy: Dubai में India VS Pakistan का महामुकाबला, सुपर संडे | Muqabla | Sports
Topics mentioned in this article