ठाणे की आवासीय इमारत में आग, बिजली के 28 मीटर जल कर खाक

आग लगने के बाद इमारत में रहने वाले कम से कम 35 लोग छत पर आ गए और वहीं फंस गए. इन लोगों को अग्निशमन दल के लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाला.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
ठाणे:

महाराष्ट्र के ठाणे में एक आवासीय इमारत में बिजली के मीटर वाले कक्ष में आग लग गई ,जिससे 28 मीटर जल कर खाक हो गए. निकाय अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम में बताया कि कलवा इलाके में स्थित एस पी सोसाइटी के भूतल में मीटर कक्ष में आग शनिवार रात 11.15 बजे लगी .

उन्होंने बताया कि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. दमकलकर्मी, बिजली विभाग के कर्मी और पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और एक घंटे के अंदर आग पर काबू पा लिया गया.

आग लगने के बाद इमारत में रहने वाले कम से कम 35 लोग छत पर आ गए और वहीं फंस गए. कदम ने बताया कि बाद में इन लोगों को अग्निशमन दल के लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाला.

अधिकारी ने बताया, ‘आग लगने की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. बिजली के 28 मीटर जल कर खाक हो गए हैं. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.' घटना के बाद इमारत में कई घंटों तक बिजली आपूर्ति बाधित रही.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
UP Assembly: Mulayam Singh Yadav के पुराने बयान के जिक्र पर यूपी विधानसभा में हंगामा | UP News
Topics mentioned in this article