नासिक: आश्रम में नाबालिग लड़कियों के साथ यौन शोषण के आरोप में संचालक गिरफ्तार

इस आश्रम में आर्थिक रूप से कमजोर घरों 15 लड़कियां और 14 लड़के रहते हैं. पुलिस जांच में पता चला है कि इस आश्रम को केवल चैरिटेबल ट्रस्ट से ही अनुमति मिली थी, अन्य कोई अनुमति नहीं थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

महाराष्ट्र के नासिक में एक आश्रम के संचालक पर नाबालिग लड़कियों से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. एक नाबालिग लड़की की शिकायत पर जब आश्रम के संचालक को गिरफ्तार किया गया, तो 5 और नाबालिग लड़कियों ने सामने आकर उनके साथ भी दुष्कर्म होने का खुलासा किया. पुलिस अब इस मामले की गहनता से जांच करने में जुट गई है.

नासिक के पुलिस उपायुक्त किरण कुमार चव्हाण के मुताबिक, आरोपी हर्षल मोरे उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर रिमांड पर ले लिया गया है. मामले में आश्रम से जुड़ा या बाहर का कोई और भी शामिल है या नहीं, इस एंगल से जांच की जा रही है.

इस आश्रम में आर्थिक रूप से कमजोर घरों 15 लड़कियां और 14 लड़के रहते हैं. पुलिस जांच में पता चला है कि इस आश्रम को केवल चैरिटेबल ट्रस्ट से ही अनुमति मिली थी, अन्य कोई अनुमति नहीं थी.

आरोपी  हर्षल बालकृष्ण मोरे (28) के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 376 /1 , 376(2) एफ , 376 (2) सी , 376 (2) एन 354 ,354 ए , बालक अत्याचार और पॉस्को 2012 के  4 , 6, 8, 10 , 12 समेत अनुसूचित जाति अधिनियम 1989 के तहत मामला दर्ज किया गया है. 
 

Featured Video Of The Day
Mukesh Chandrakar Murder के आरोपी को SIT ने इस तरह किया गिरफ्तार