महाराष्ट्र: नाबालिग लड़की को बेहोश कर किया किडनैप, हाथ-पैर बांध खेत में फेंका

घटना महाराष्ट्र के बीड जिले के वडाळी गांव की है, जहां एक नाबालिग लड़की का घर के पास से किडनैप कर, उसके हाथ-पैर बांधकर खेत में फेंक दिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • महाराष्ट्र के बीड जिले के वडाळी गांव में एक नाबालिग लड़की को घर के पास से किडनैप किया गया था
  • आरोपी ने पीड़िता के चेहरे पर स्प्रे कर उसे बेहोश किया और फिर खेत में हाथ-पैर बांध दिए
  • परिजनों का आरोप है कि इसी तरह की घटनाएं पहले भी दो बार हुई थीं, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

महाराष्ट्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नाबालिग को पहले बेहोश कर किडनैप किया, फिर हाथ-पैर बांध कर खेत में फेंक दिया. सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि इसी तरह की घटना पिछले साल दो बार पहले भी हो चुकी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

घर के पास से किया किडनैप

दरअसल घटना महाराष्ट्र के बीड जिले के वडाळी गांव की है, जहां एक नाबालिग लड़की का घर के पास से किडनैप कर, उसके हाथ-पैर बांधकर खेत में फेंक दिया गया. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने पहले हुए मामलों में कोई कार्रवाई नहीं की, जिसकी वजह से ये तीसरी बार फिर से हुआ है. 

चेहरे पर स्प्रे कर किया बेहोश

इस बार पीड़िता घर के पीछे खड़ी थी तभी दो लोग उसके पास आए, उसके चेहरे पर स्प्रे कर दिया, जिससे वह बेहोश जैसी हो गई. इसके बाद आरोपी उसे घसीटते हुए खेत में ले गए और वहां हाथ-पैर बांध दिए. पीड़िता के साथ छेड़छाड़ की बात भी सामने आई है. फिलहाल शिरूर पुलिस थाने में दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता के माता-पिता ने इस बार पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है.

पुलिस ने किया मामला दर्ज

पुलिस ने जानकारी दी है कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता से बात की जा रही है. इसके अलावा पिछली हुई घटना की भी जानकारी ली जा रही है. आरोपी को पकड़कर सख्त से सख्त कार्यवाई की जाएगी.

Featured Video Of The Day
Voices Of Harvest Awards 2025: बदलाव की रणनीति, किसानों की हरित क्रांति