महाराष्ट्र विधान परिषद उपचुनाव: बीजेपी ने किया उम्मीदवारों का ऐलान, संदीप जोशी समेत इन 3 को दिया टिकट

राष्ट्रीय महासचिव अरुण ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि महाराष्ट्र विधान परिषद के आगामी उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है. सूची में संदीप दीवाकरराव जोशी, संजय किशनराव केनेकर और दादाराव यादवराव केचे का नाम शामिल है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
महाराष्ट्र विधान परिषद उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों का ऐलान. (प्रतीकात्मक फोटो)
मुंबई:

भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को महाराष्ट्र विधान परिषद के आगामी उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने संदीप दीवाकरराव जोशी समेत तीन लोगों को टिकट दिया है. महाराष्ट्र विधान परिषद के आगामी उपचुनाव के लिए टिकट मिलने पर संदीप दीवाकरराव जोशी ने पार्टी का आभार जताया है. उन्होंने IANS से बातचीत में कहा, "मैं पार्टी का एक सामान्य कार्यकर्ता हूं और पिछले 30 वर्षों से पार्टी के लिए काम कर रहा हूं. बीजेपी ने मुझे महापौर भी बनाया और अब मुझे नई जिम्मेदारी मिली है. निश्चित रूप से बीजेपी के विचारों को जनमानस तक पहुंचाने का प्रयास करूंगा."

उपचुनाव में इन उम्मीदवारों को भी मिला टिकट

राष्ट्रीय महासचिव अरुण ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि महाराष्ट्र विधान परिषद के आगामी उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है. सूची में संदीप दीवाकरराव जोशी, संजय किशनराव केनेकर और दादाराव यादवराव केचे का नाम शामिल है.

महाराष्ट्र में 27 मार्च को विधान परिषद उपचुनाव

इससे पहले चुनाव आयोग ने विधान परिषद की पांच खाली सीटों पर 27 मार्च को उपचुनाव कराने की घोषणा की थी. चुनाव आयोग ने बताया कि विधान परिषद की पांच सीटों पर 27 मार्च को उपचुनाव होगा और शाम पांच बजे से मतगणना शुरू होगी. चुनाव आयोग के अनुसार, 27 मार्च को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा.

चुनाव आयोग ने 10 मार्च को नोटिफिकेशन जारी किया था. नामांकन की आखिरी तारीख 17 मार्च तक की है. 18 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 20 मार्च तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं. बता दें कि विधानसभा चुनावों में पांच एमएलसी की जीत के कारण चुनाव की आवश्यकता पड़ी है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
NDTV Powerplay BMC polls 2026 में Marathi VS Non Marathi पर छिड़ गई तीखी बहस | BMC Elections 2026