महाराष्ट्र: चंद्रपुर में चार व्यक्ति ‘सेल्फी’ लेने के दौरान झील में डूबे

चंद्रपुर की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीना जनभांडू ने कहा, ‘‘समूह के बाकी सदस्यों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. लापता लोगों का पता लगाने के लिए घटनास्थल पर तलाश अभियान शुरू किया गया है.’’

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पुलिस और आपदा प्रबंधन टीम ने उन्हें ढूंढने के लिए एक तलाश अभियान शुरू किया है. (प्रतीकात्‍मक)
चंद्रपुर  :

महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में रविवार को चार व्यक्ति ‘सेल्फी' लेते समय एक झील में डूब गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 106 किलोमीटर दूर घोडाजेरी झील में शाम करीब साढ़े चार बजे हुई. उन्होंने बताया कि वरोरा तहसील के शेगांव गांव के आठ युवाओं का एक समूह झील के किनारे पिकनिक पर गया था, जहां उनमें से चार युवा सेल्फी लेते समय फिसल गए और डूब गए. 

अधिकारी ने बताया कि पुलिस और आपदा प्रबंधन टीम ने उन्हें ढूंढने के लिए एक तलाश अभियान शुरू किया है. उन्होंने बताया कि इन युवकों की पहचान मनीष श्रीरामे (26), धीरज ज़ादे (27), संकेत मोदक (25) और चेतन मंडाडे (17) के रूप में की गई है. उन्होंने बताया कि इलाके में बारिश के कारण झील का जलस्तर बढ़ गया है. 

चंद्रपुर की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीना जनभांडू ने कहा, ‘‘समूह के बाकी सदस्यों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. लापता लोगों का पता लगाने के लिए घटनास्थल पर तलाश अभियान शुरू किया गया है.''

ये भी पढ़ें :

* महाराष्‍ट्र में 'कलंक' पर कलह : उद्धव ठाकरे के आरोप पर फडणवीस का पलटवार, गडकरी भी जुबानी जंग में कूदे
* "शरद पवार सोचते हैं कि विद्रोह मैंने किया, लेकिन...": महाराष्‍ट्र के नवनियुक्‍त मंत्री छगन भुजबल बोले
* NCP 'टूटने' से कुछ दिन पहले ही देवेन्द्र फडणवीस ने शरद पवार को लेकर कही थी ये बात

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Assembly Elections के लिए फूंक-फूंक कर कदम बढ़ा रही Congress, Candidates पर गहन मंथन.