EXIT Poll में BJP क्यों दिख रही वोटरों की 'लाडली', जरा समझिए

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर आए ज्यादा एग्जिट पोल्स में एनडीए यानी महायुति गठबंधन को बहुमत मिलते दिखाया गया है. हालांकि, कुछ एग्जिट पोल्स ऐसे भी हैं जहां महायुति और महाविकास अघाड़ी गठबंधन के बीच कड़ी टक्कर भी दिख रही है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
महाराष्ट्र के एग्जिट पोल्स में एनडीए यानी महायुति गठबंधन को पूर्व बहुमत मिलता दिख रहा है
नई दिल्ली:

महाराष्ट्र के जिन चुनाव नतीजों के सबसे रहस्यमय होने का अनुमान जाहिर किया जा रहा है, EXIT POLL ने एक झटके में उनमें बीजेपी के अगुआई वाले महायुति के जीतने की भविष्यवाणी कर दी है. इन एग्जिट पोल के नतीजों पर यकीन करें तो बीजेपी गठबंधन को महाराष्ट्र में 195 सीटें तक मिल सकती हैं. पीपल पल्स ने बीजेपी को 175 से 195, पी-मार्क ने 137 से 157, मैट्रिज ने 150 से 170 तो स्थानीय चैनल लोकसाक्षी मराठी-रुद्रा ने 128 से 142 सीटें तक मिलने की भविष्यवाणी की है. लोकसभा और हरियाणा विधानसभा चुनावों में एग्जिट पोल जिस तरह से पिटे हैं, उसको देखते हुए इन एग्जिट पोल्स की असली तस्वीर तो 23 नवंबर को नतीजे वाले दिन ही सामने आएगी. लेकिन अगर अगर यह एग्जिट पोल नतीजों में तब्दील होते हैं, तो फिर महाराष्ट्र में महायुति कि इस बंपर जीत की वजह आखिर क्या है? बीजेपी महाराष्ट्र के वोटरों की लाड़ली क्यों बनी है, इसकी क्या वजह है. राजनीतिक विश्लेषक इसका विश्लेषण दो तरह से कर रहे हैं.    

NDTV इंडिया पर वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक नीरजा चौधरी इसकी दो वजह बताती हैं.उनके मुताबिक एग्जिट पोल से उलट ग्राउंड पर महायुति और उद्धव-शरद के अगुआई वाले एमवीए में कड़ी टक्कर मानी जा रही थी, लेकिन एग्जिट पोल अलग ही तस्वीर दिखा रहे हैं. वह कहती हैं कि इसकी दो ही वजह समझ आती हैं.

एजेंसीNDAMVAother
P-Marq137-157126-1462-8
Peoples Pulse175-19585-1127-12
Lokshahi Marathi-Rudra128-142125-14018-23
Dainik Bhaskar125-140135 -15020-25

पहला कारण: क्या उद्धव और शरद के लिए सहानुभूति लहर उतर चुकी है

लोकसभा चुनाव में उद्धव ठाकरे और शरद पवार के लिए सहानुभूति की लहर दिखाई दी थी. दोनों का पार्टियां टूटी थीं और माना जा रहा था कि इस सहानुभूति का फायदा दोनों को हुआ था. बारामती का नतीजे को इसके संकेत को तौर पर देखा जा रहा था. चौधरी के मुताबिक इससे लगता है कि शरद पवार और उद्धव ठाकरे के लिए जो लहर थी, वह अब थम चुकी है. ऐसा दिखता भी रहा है. आमतौर पर इसका फायदा एक बार ही होता है. महाराष्ट्र में भी ऐसा ही दिख रहा है.

Advertisement

दूसरा कारणः लाडली बहिन योजना गेमचेंजर रही

क्या महाराष्ट्र में लाडली बहिन योजना ने बीजेपी गठबंधन को वोटरों खासकर महिलाओं की लाड़ली बना दिया. अगर नतीजे एग्जिट पोल जैसे ही रहते हैं, तो यह साफ है कि यह योजना बीजेपी के लिए गेमचेंजर साबित हुई है. नीरजा चौधरी भी इस बाते से इत्तेफाक रखती हैं. वह कहती हैं कि लाडली बहिन योजना से चुनाव के दौरान महिलाओं का झुकाव महायुति की तरफ दिख रहा था. उनके मुताबिक एग्जिट पोल के नतीजों पर यकीन करें तो इसका मतलब यह है कि महिलाओं ने इस योजना से खुश होकर बीजेपी के पक्ष में जाकर मतदान किया है. अपना अनुभव साझा करते हुए वह बताती हैं कि चुनाव के दौरान उन्होंने मराठावाड़ा का दौरा किया था और रैंडम तरीके से महिलाओं से बात की थी. उन्हें कोई ऐसी महिला नहीं मिली जिसने यह बात कही हो कि मुझे पैसा नहीं मिला है. दलित महिलाएं भी सरकार की इस योजना से खुश थीं.

Advertisement

चुनावी रैलियों में भी बीजेपी ने जमकर इस योजना को भुनाने की कोशिश की थी. पीएम मोदी ने चुनावी रैलियों में आरोप लगाया था कि एमवीए इस योजना को बंद करवाना चाहती है.

Advertisement

क्या कहते हैं महाराष्ट्र के एग्जिट पोल्स: 

अगर महाराष्ट्र के P-Marq के एग्जिट की बात करें तो इसके अनुसार महाराष्ट्र में एनडीए को 137 से 157 सीट, महाविकास अघाड़ी गठबंधन को 126 से 146 सीटें अन्य को 2 से 8 सीटों के बीच मिलने का अनुमान है. आपको बता दें कि महाराष्ट्र में बहुमत का आंकड़ा 145 का है. यानी इस एग्जिट पोल के अनुसार महाराष्ट्र में महायुति की सरकार एक बार फिर बनने जा रही है. 

Advertisement

वहीं बात अगर Peoples Pulse की करें तो इस एग्जिट पोल के अनुसार एनडीए को 175 से 195 सीटों को बीच मिल सकता है. वहीं महाविकास अघाड़ी गठबंधन को 85 से 112 सीटों के बीच मिलने का अनुमान है. जबकि अन्य के खातों में 7 से 12 सीटें जा सकती हैं. 

Lokshahi Marathi-Rudra एग्जिट पोल के अनुसार इस चुनाव में महायुति गठबंधन को 128 से 142 सीटें, महाविकास अघाड़ी को 125 से 140 सीटें और अन्य को 18 से 23 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. 

इसी तरह दैनिक भास्कर ने अपने एग्जिट पोल्स में महायुति गठबंधन को 125 से 140 सीटें दी हैं तो महाविकास अघाड़ी को 135 से 150 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं अन्य के खाते में 20 से 25 सीटें जा सकती हैं. 

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasefire: 471 दिनों बाद हमास ने 3 महिलाओं को किया रिहा, अब बचे हैं कितने बंधक?