महाराष्ट्र: नागपुर में लगे फडणवीस को CM बनाने की मांग वाले पोस्‍टर, अभी तय नहीं नाम; 5 दिसंबर को शपथ ग्रहण

महाराष्‍ट्र के नागपुर में देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) को मुख्‍यमंत्री बनाने की मांग वाले पोस्‍टर लगे हैं. इन्‍हें लगाने वालों में शिवसेना विधायक आशीष जायसवाल और भाजपा विधायक चैनसुख संचेती का नाम है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मुंबई :

महाराष्‍ट्र में देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) को राज्‍य का मुख्‍यमंत्री बनाए जाने की मांग लगातार तेज होती जा रही है. नागपुर में उन्‍हें मुख्‍यमंत्री बनाने की मांग वाले पोस्टर सामने आए हैं और इसे लगाने वालों में शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट के एक विधायक भी शामिल हैं. नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट फडणवीस का निर्वाचन क्षेत्र है और यह पोस्टर शिवसेना विधायक आशीष जायसवाल और मलकापुर से भाजपा विधायक चैनसुख संचेती ने लगाए हैं. उधर, दिलचस्‍प बात यह है कि सीएम के नाम पर सस्‍पेंस है, लेकिन शपथ ग्रहण की तारीख घोषित कर दी गई है. 

कई रिपोर्ट में कहा गया कि आज शाम को महाराष्‍ट्र के नए मुख्‍यमंत्री के रूप में देवेंद्र फडणवीस के नाम को अंतिम रूप दिया गया है. बीजेपी के एक अनाम वरिष्ठ नेता के हवाले से न्‍यूज एजेंसी पीटीआई ने खबर दी है कि महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के तौर पर देवेंद्र फडणवीस का नाम तय हो गया है. उन्हें भाजपा विधायक दल का नया नेता चुनने के लिए 2 या 3 दिसंबर को बैठक होगी.

CM के लिए BJP की पसंद का समर्थन करेंगे : शिंदे 

इस पद के दावेदार के रूप में देखे जा रहे एकनाथ शिंदे ने आज दोहराया कि वह मुख्यमंत्री के लिए भाजपा की पसंद का समर्थन करेंगे. यह बयान उन्होंने बुधवार को दिया था, लेकिन आज तक मुख्‍यमंत्री के पद को लेकर कोई घोषणा नहीं हुई है.

उन्‍होंने मीडिया से कहा, "यह सरकार लोगों की सरकार है. मैंने अपनी भूमिका स्पष्ट कर दी है. माननीय प्रधानमंत्री और माननीय गृहमंत्री (मुख्यमंत्री पर) अंतिम निर्णय लेंगे. वे (भाजपा विधायक) कल बैठक कर रहे हैं. इस पर निर्णय लिया जाएगा. चिंता न करें." 

भाजपा के वरिष्‍ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ अहम बैठक से पहले गुरुवार को सूत्रों ने कहा था कि मुख्यमंत्री बीजेपी का होगा और उनके दो डिप्टी होंगे.

मुख्‍यमंत्री की घोषणा नहीं होने पर हमलावर विपक्ष

मुख्‍यमंत्री की घोषणा में देरी को लेकर विपक्ष ने निशाना साधा है. शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि यह महाराष्ट्र का "अपमान" है. 

Advertisement

उन्‍होंने एक्‍स पर एक पोस्‍ट में कहा, "लगता है कि नियम सिर्फ विपक्षी पार्टियों पर ही लागू होते हैं, जबकि नियम कुछ विशेष दलों के लिए नहीं होते. सरकार बनाने का दावा पेश किए बिना, माननीय राज्यपाल को संख्या दिखाए बिना और एकतरफा तरीके से शपथ ग्रहण की तारीख घोषित करना साफ अराजकता है." 

5 दिसंबर को नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह

महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री को लेकर जारी सस्पेंस के बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने ऐलान किया है कि नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर को होगा. 

Advertisement

चंद्रशेखर बावनकुले ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी साझा करते हुए बताया, "महाराष्ट्र में महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार, 5 दिसंबर, 2024 को शाम 5 बजे मुंबई के आजाद मैदान में होगा. प्रधानमंत्री मोदी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे."

सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति ने हाल ही में संपन्न चुनाव में राज्य की 288 विधानसभा सीटों में से 230 पर जीत हासिल की है. इसमें भाजपा ने 132 सीटों पर जीत दर्ज की है, जिसके बाद उसका इस शीर्ष पद पर दावा मजबूत हो गया है. वहीं एकनाथ शिंदे की शिवसेना को 57 और अजित पवार की एनसीपी को 41 सीटें मिलीं हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections Dates BREAKING NEWS: आज चुनाव का ऐलान, चुनाव आयोग करीब 2 बजे करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस