महाराष्ट्र में फिर बढ़ रहा कोरोना, मुंबई-पुणे से आ रहे ज्यादा मामले, अभी 145 एक्टिव मरीज

Maharashtra Covid Update: मुंबई में मिले 22 नए मरीजों के साथ ही मायानगरी में कोविड एक्टिव केसों की संख्या 145 हो गई है. वहीं यहां दो मरीजों की कोविड से मौत भी हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Maharashtra Covid Update: महाराष्ट्र में कोरोना फिर से पैर पसार रहा है. प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है. इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने भी अपनी मुस्तैदी बढ़ा दी है. सरकार और विशेषज्ञों का कहना है कि अभी चिंता की कोई बात नहीं है. लेकिन कोविड के भयावह दौर को देखने वाले लोगों के लिए कोरोना के बढ़ते मामले घबराने के लिए काफी है. महाराष्ट्र के दो बड़े मेट्रो शहर मुंबई और पुणे में कोरोना के नए मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इन दोनों शहरों में देश से सभी राज्यों के लोग रहते हैं. ऐसे में मुंबई-पुणे में बढ़ते कोरोना के मामलों की चिंता पूरे देश में होने लगी है. 

गुरुवार को महाराष्ट्र में मिले कोरोना के 33 नए मरीज

गुरुवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 33 नए मरीज मिले. इनमें से 22 मरीज मुंबई से सामने आए, जबकि पुणे से 7 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके अलावा थाने से तीन और लातुर से भी एक मरीज के मिलने की जानकारी सामने आई है. सभी मरीजों की स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में इलाज हो रही है. 

मुंबई में कोविड के एक्टिव मरीजों की संक्या 145

गुरुवार को मिले मुंबई में मिले 22 नए मरीजों के साथ ही मायानगरी में कोविड एक्टिव केसों की संख्या 145 हो गई है. बात जनवरी से अभी तक मिले कुल कोविड मरीजों की करें तो यह आंकड़ा 165 है. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी डाटा में बताया गया कि 61 मरीज अभी तक रिकवर हो चुके हैं. 

Advertisement

इस साल मुंबई में कोरोना से दो लोगों की मौत

यह भी बताया गया कि कोविड के सभी मरीजों में कोरोना के हल्के लक्षण ही दिखे. वही दूसरी ओर महाराष्ट्र में कोविड से इस साल अभी तक दो लोगों की मौत भी हुई है. कोरोना के कारण मरने वाले ये दोनों मरीज मुंबई के रहने वाले थे. उन्हें कोविड के साथ-साथ और भी दूसरी बीमारियां थी. 

Advertisement