महाराष्ट्र में 103 साल के बुजुर्ग ने COVID को दी मात, चेहरे पर मुस्कान के साथ अस्पताल से हुए विदा

अस्पताल के चिकित्सकों के मुताबिक, बुजुर्ग को दिया गया इलाज उनपर असरदायक साबित हुआ और उन्होंने अस्पताल के कर्मचारियों के साथ पूरा सहयोग किया. शनिवार को अस्पताल से निकलते वक्त बुजुर्ग के चेहरे पर मुस्कान थी. 

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
महाराष्ट्र में 103 वर्ष के बुजुर्ग ने कोविड-19 को मात दी (प्रतीकात्मक तस्वीर)
पालघर:

महाराष्ट्र (Maharashtra) में 103 वर्ष के एक बुजुर्ग ने अति संवेदनशील आयु वर्ग से होने के बावजूद कोविड-19 (Coronavirus) को मात दे दी है. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. जिले के वीरेंद्र नगर के निवासी शामराव इंगले को कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद यहां के ग्रामीण कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिला कलेक्ट्रेट के एक प्रवक्ता ने विज्ञप्ति में बताया कि बीमारी से स्वस्थ होने के बाद उन्हें शनिवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. 

अस्पताल के चिकित्सकों के मुताबिक, बुजुर्ग को दिया गया इलाज उनपर असरदायक साबित हुआ और उन्होंने अस्पताल के कर्मचारियों के साथ पूरा सहयोग किया. शनिवार को अस्पताल से निकलते वक्त बुजुर्ग के चेहरे पर मुस्कान थी. 

पालघर के जिलाधिकारी डॉ मानिक गुरसाल और अस्पताल के कर्मचारियों ने बुजुर्ग व्यक्ति के अस्पताल से जाते वक्त उन्हें फूल देकर विदा किया. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, जिले में कोविड-19 के मामले 95,682 हो गए हैं और 1,715 लोगों की मौत इस महामारी से हुई है. 

Advertisement

वीडियो: इटावा लायन सफारी में दो शेरनियों को हुआ कोरोना

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Trump Tariff War: US और Indian Experts से जानिए कि आपके पैसे पर बना खतरा कब और कैसे दूर होगा?
Topics mentioned in this article