महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 6843 नए मामले, 123 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के दौरान 2,02,536 नमूनों की जांच की गई. राज्य में अब तक 4,68,46,984 नमूनों की जांच की जा चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
मुंबई:

महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,843 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 62,64,922 तक पहुंच गई जबकि कोविड-19 के 123 मरीजों की मौत के साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 1,31,552 हो गई. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.

विभाग के मुताबिक, रविवार को 5,212 मरीजों को संक्रमण से उबरने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिसके साथ ही महाराष्ट्र में अब तक 60,35,029 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं. राज्य में फिलहाल 94,985 मरीज उपचाराधीन हैं.

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 66 नए मामले, 2 मरीजों की मौत

विभाग ने बताया कि मुंबई में रविवार को संक्रमण के 364 नए मामले सामने आए और 10 मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही मुंबई में अब तक 7,34,118 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं जबकि इस घातक वायरस से 15,837 मरीज जान गंवा चुके हैं.

भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड के 39,742 मामले, 50 लाख से ज्यादा वैक्सीन डोज लगीं

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के दौरान 2,02,536 नमूनों की जांच की गई. राज्य में अब तक 4,68,46,984 नमूनों की जांच की जा चुकी है.

24 घंटे में कोरोना के 40 हजार से कम नए केस

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
IND vs SA T20I: टीम इंडिया ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, सैमसन और तिलक ने  मचाई खलबली
Topics mentioned in this article