महाराष्ट्र : शिवनेरी किले में मधुमक्खियों का हमला, 60 लोग घायल

महान मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म शिवनेरी किले में हुआ था. यह किला पुणे से करीब 90 किलोमीटर दूर जुन्नार तहसील में है. इस ऐतिहासिक स्थल को देखने के लिए प्रतिदिन सैकड़ों लोग आते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
पुणे:

महाराष्ट्र के पुणे जिले में स्थित प्रसिद्ध शिवनेरी किले में रविवार को मधुमक्खियों के हमले में करीब 60 लोग घायल हो गए. एक वन अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि घायलों में से 50 का नजदीकी अस्पताल में इलाज किया गया.

महान मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म शिवनेरी किले में हुआ था. यह किला पुणे से करीब 90 किलोमीटर दूर जुन्नार तहसील में है. इस ऐतिहासिक स्थल को देखने के लिए प्रतिदिन सैकड़ों लोग आते हैं.

जुन्नार वन रेंज के अधिकारी प्रदीप चव्हाण ने बताया, ‘‘घटना किले में स्थित शिवई मंदिर के पास हुई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवकों के एक समूह ने मधुमक्खियों के छत्ते पर पत्थर फेंके, जिसके बाद मधुमक्खियों ने हमला कर दिया.''

चव्हाण के मुताबिक, करीब 60 आगंतुकों को मधुमक्खियों ने डंक मारा, जिनमें से 50 को अस्पताल में इलाज की जरूरत पड़ी.

उन्होंने कहा, ‘‘सौभाग्य से, सभी घायल खतरे से बाहर थे और बाद में उन्हें छुट्टी दे दी गई.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Online Gaming Bill 2025 का असर, Team India की Jersey पर अब नहीं दिखेगा 'DREAM 11'