महाराष्ट्र में सत्ता का ऊंट किस करवट बैठेगा, वोटिंग परसेंटेज से समझे कहां कितना हुआ है मतदान

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में दोपहर 1 बजे तक सबसे ज्यादा मतदान हुआ है. यहां 50.89 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

महाराष्ट्र में कई विधानसभा सीट पर कम हुआ है मतदान

नई दिल्ली:

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 288 सीटों पर वोटिंग चल रही है. नतीजे शनिवार को आएंगे, लेकिन वोटरों के मूड का कुछ कुछ अंदाजा उनका जोश भी जाहिर करता रहा है. मतलब वोटर कितने जोश में वोट कर रहे हैं, यह चुनाव नतीजों का इशारा माना जाता है. जोश मतलब अक्सर सत्ता विरोधी लहर मानी जाती रही है. लेकिन इसमें कई बार रिवर्स स्विंग भी देखने को मिली है. जब वोटरों ने जोश ने सत्ता पक्ष को ही वापस गद्दी सौंपी है. महाराष्ट्र में 1 बजे तक कुल 38.18 फीसदी वोटिंग हुई है. वहीं सुबह 11 बजे तक 18.14 पर्सेंट वोटिंग हो चुकी थी. 2019 में महाराष्ट्र में 61 पर्सेंट वोटिंग हुई थी. इस लिहाज से देखें तो अभी यह वोटिंग कुछ सुस्त है. मुंबई शहर की बात करें तो सुबह यहां इससे भी कम वोटिंग दिख रही है. पिछली बार भी शहर के लोग वोट डालने कम निकले थे. लेकिन इस समबके बीच महाराष्ट्र का गढ़चिरौली सबको आईना दिखा रहा है. यहां 11 बजे तक 30 पर्सेंट से ज्यादा वोट पड़ चुके थे.

महाराष्ट्र  और मुंबई में बीते कुछ चुनाव का वोटिंग पर्सेंटेज

साल        महाराष्ट्र    मुंबई 
1967     60.5%  67.7%
1980      53.3% 37.1%
1995     
 
72.0%  59%
1999        61%45%
2009      59%  47%
2014        53%52%
2019       61% 50.5%

महाराष्ट्र और मुंबई में शुरू से ही अलग रहा है वोटिंग परसेंटेज 

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के तहत 1967 में पूरे महाराष्ट्र में  60.5 फीसदी मतदान हुआ था. वहीं मुंबई में कुल मतदान 67.7 फीसदी रहा था. वहीं अगर बात 1980 विधानसभा चुनाव की करें तो महाराष्ट्र में कुल मतदान 53.3 फीसदी थी वहीं मुंबई में उस दौरान 37.1 फीसदी मतदान हुआ था. 1995 में महाराष्ट्र में कुल मतदान का प्रतिशत 72.0 फीसदी जबकि मुंबई में 59 फीसदी मतदान किया गया था. बात अगर 2019 की करतें तो पूरे महाराष्ट्र में मतदान का कुल प्रतिशत 61 था जबकि मुंबई में पिछले चुनाव में 52 फीसदी मतदान किए गए थे. 

2019 में किस पार्टी को कितने प्रतिशत मिला था वोट

पार्टी         वोट प्रतिशत
बीजेपी        25.8
शिवसेना        16.4    
कांग्रेस       15.9
एनसीपी       16.7
एमएनएस        2.3
निर्दलीय        9.9
अन्य            13 

2019 में किस पार्टी को कितना मिला था वोट प्रतिशत

अगर बात महाराष्ट्र में हुए पिछले विधानसभा चुनाव की करें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कुल वोट का 25.8 फीसदी हासिल हुआ था, शिवसेना को कुल मतदान में से 16.4 फीसदी, कांग्रेस को 15.9 फीसदी, एनसीपी को 16.7 फीसदी, एमएनएस को 2.3 फीसदी, निर्दलीय उम्मीदवारों को 9.9 फीसदी जबकि अन्य को 13 फीसदी वोट मिले थे. 

Advertisement


महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव कुछ तथ्य

  • 1962 में महाराष्ट्र बनने के बाद पहले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बंपर जीत मिली. 264 में से कांग्रेस ने 215 सीटों पर जीत हासिल की थी. मारोतराव शंभशिओ कन्नमवार मुख्यमंत्री बने. 
  • 1967 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को कई राज्यों में झटका लगा, लेकिन महाराष्ट्र में उसकी सत्ता बरकरार रही. 270 सीटों में कांग्रेस 203 जीतने में कामयाब रही. 
  • 1969 में कांग्रेस टूट गई. इसके बाद 1972 में हुए विधानसभा चुनाव में मोरारजी देसाई और कामराज  की अगुआई वाली कांग्रेस (O) ने भी ताकत आजमाई ,लेकिन उसे सफलता नहीं मिली. 1972 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 270 में से 222 सीटें जीतीं.