कौन हैं IPS ऑफिसर आरती सिंह, जो बनी मुंबई की पहली ज्वाइंट कमिश्नर इंटेलिजेंस

IPS officer Arti Singh: महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार ने आईपीएस ऑफिसर आरती सिंह को मुंबई की पहली ज्वाइंट कमिश्नर इंटेलिजेंस बनाया है. महाराष्ट्र सरकार के गृह विभाग की ओर से इसकी चिट्ठी जारी कर दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
IPS ऑफिसर आरती सिंह.

Mumbai Joint Commissioner of Intelligence: पहलगाम आतंकी हमले के बाद महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई पुलिस में एक अतिरिक्त ज्वाइंट कमिश्नर पोस्ट बनाने की घोषणा की थी. यह पोस्ट था ज्वाइंट कमिश्नर इंटेलिजेंस का. शुक्रवार को महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार ने मुंबई की पहली ज्वाइंट कमिश्नर इंटेलिजेंस के पद पर एक तेज-तर्रार महिला IPS अधिकारी को नियुक्त कर दिया. दरअसल महाराष्ट्र सरकार ने IPS अधिकारी आरती सिंह (IPS officer Arti Singh) को मुम्बई पुलिस की पहली ज्वाइंट कमिश्नर इंटेलिजेंस बनाया है. शुक्रवार को महाराष्ट्र सरकार की ओर से इसकी चिट्ठी जारी कर दी गई है. 

अब मुंबई में 6 ज्वाइंट सीपी

मालूम हो कि इससे पहले मुंबई में 5 ज्वाइंट सीपी थे. नए ज्वाइंट सीपी बनने से अब इनकी संख्या बढ़कर 6 हो गई है. ज्वाइंट कमिश्नर इंटेलिजेंस बनाने का मुख्य मकसद आतंकवाद पर कड़ी नजर रखना और किसी भी असामाजिक गतिविधि को समय रहते रोकना है. सुरक्षा विशेषज्ञों ने महाराष्ट्र सरकार के इस कदम का स्वागत किया है.

अब जानिए कौन हैं  IPS ऑफिसर आरती सिंह

IPS आरती सिंह महाराष्ट्र कैडर की IG (इंस्पेक्टर जनरल) रैंक की अधिकारी हैं. अभी वो महाराष्ट्र में इंस्पेक्टर जनरल एडमिन के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभा रही थी. आरती सिंह मूलरूप से यूपी के मिर्जापुर जिले की रहने वाली हैं. डॉक्टरी की पढ़ाई करने के बाद इन्होंने कुछ दिनों तक मेडिकल फिल्ड में सेवाएं दी. बाद में डॉक्टरी छोड़ यूपीएससी की तैयारी की. 

अमरावती में पुलिस आयुक्त भी रह चुकी हैं आरती सिंह

2006 बैच की आईपीएस ऑफिसर आरती सिंह पहले एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस (ACP) भी रह चुकी हैं. इसके अलावा, उन्होंने महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावित जिले गढ़चिरौली और कोविड के दौरान मालेगांव में भी काम किया है. वह अमरावती शहर की पहली महिला पुलिस आयुक्त भी रह चुकी हैं.

बदलापुर यौन उत्पीड़न केस की जांच का भी जिम्मा

हाल ही में महाराष्ट्र के बदलापुर जिले के एक स्कूल दो लड़कियों के साथ यौन उत्पीड़न हुआ था. इस मामले की जांच करने वाली एसआईटी की चीफ आईपीएफ ऑफिसर आरती सिंह ही है. आरती सिंह के काम और तौर-तरीकों के कारण उनकी गिनती एक तेज-तर्रार आईपीएस ऑफिसर के रूप में होती है.

Featured Video Of The Day
Vote Chori पर Rahul Gandhi का दावा उल्टा पड़ा? Election Commission ने भेजा नोटिस, अब मांगेंगे माफी?