औरंगजेब की कब्र जल्द नहीं हटी, तो 'कारसेवा'...', VHP का 17 मार्च को पूरे महाराष्‍ट्र में आंदोलन

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने महाराष्‍ट्र सरकार को औरंगजेब की कब्र जल्‍द से जल्‍द हटाने का अल्‍टीमेटम दे दिया है. इन दलों का कहना है कि अगर औरंगजेब की कब्र जल्‍द नहीं हटाई गई, तो वो 'कारसेवा' शुरू कर देंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
औरंगजेब की कब्र की सुरक्षा बढ़ाई गई...
औरंगाबाद:

महाराष्‍ट्र में मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने अब औरंगजेब की कब्र के खिलाफ राज्यव्यापी आंदोलन चलाने का ऐलान किया है, ताकि सरकार जल्द से जल्द औरंगजेब की कब्र को हटा सके. महाराष्ट्र में छत्रपति संभाजीनगर जिले के खुल्दाबाद में मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र है. राजनीति गरमाते देख औरंगजेब की कब्र पर सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है, जो 24 घंटे यहां निगरानी कर रहे हैं. यहां आने वाले लोगों की जांच भी की जा रही है. 

अब विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल का कहना है कि पूरे राज्य में सभी तहसीलों और जिला कलेक्टर कार्यालयों के सामने जोरदार आंदोलन किया जाएगा. 17 मार्च को पूरे राज्य में आंदोलन शुरू किया जाएगा. विश्व हिंदू परिषद ने चेतावनी भी दी है कि अगर औरंगजेब की कब्र को हटाने में देरी हुई, तो वह अयोध्या में कार सेवकों द्वारा चलाए गए अभियान की तरह ही, औरंगाबाद में भी विरोध प्रदर्शन करेगी. विश्व हिंदू परिषद का कहना है, 'महाराष्‍ट्र सरकार को इस पर विचार करना चाहिए और कब्र को हटाना चाहिए, अन्यथा वहां बाबरी का इतिहास दोहराया जाएगा.

औरंगजेब की कब्र के मुद्दे पर सत्तारूढ़ शिवसेना और उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाले शिवसेना गुट के नेताओं के बीच शनिवार को जुबानी जंग हुई. महाराष्ट्र विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे ने कहा कि कब्र की मौजूदगी इस बात की याद दिलाती है कि मुगल बादशाह को पराजित कर यहीं दफनाया गया था. उन्होंने कहा, 'हमें अपनी आने वाली पीढ़ियों को यह बताने में सक्षम होना चाहिए कि औरंगजेब यहां आए थे और इसी भूमि पर उन्हें दफनाया गया था.'

Advertisement

दानवे ने कहा कि कब्र को हटाने का आह्वान ‘इस इतिहास को समाप्त करने की साजिश' है. उन्होंने कब्र को हटाने की मांग करने वालों पर कटाक्ष करते हुए कहा, 'अगर हिम्मत है तो जाकर ऐसा करो.' राज्य सरकार में मंत्री संजय शिरसाट ने पलटवार करते हुए कहा कि छत्रपति संभाजी महाराज को प्रताड़ित करने और उनकी हत्या करने वाले क्रूर सम्राट की कब्र के लिए महाराष्ट्र में कोई जगह नहीं है.

Advertisement

एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के नेता और छत्रपति संभाजीनगर जिले के संरक्षक मंत्री शिरसाट ने कहा, 'इसे (कब्र को) हटा दिया जाना चाहिए, जो लोग औरंगजेब और उसकी कब्र से प्यार करते हैं, वे इसके अवशेष अपने घर ले जा सकते हैं.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
ISRO New Satellite Launch: Pakistan पर 24 घंटे नजर रखने वाली सैटेलाइट कल होगी लाॅन्च
Topics mentioned in this article