सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के लिफ्ट एरिया तक कैसे पहुंचीं ईशा छाबड़ा, बड़ा खुलासा

हाल ही में एक 32 साल की महिला ईशा छाबड़ा सलमान के अपार्टमेंट के लिफ्ट एरिया तक पहुंच गई थी. यह महिला किसी तरह बिल्डिंग में घुस आई थी और सलमान से मिलने की कोशिश कर रही थी. हालांकि, वह सलमान के मुख्य रेसिडेंशियल एरिया में नहीं पहुंच पाई. इससे पहले ही सुरक्षा कर्मियों ने उसे रोक लिया और बांद्रा पुलिस को सौंप दिया.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
सलमान खान के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई, रखी जा रही कड़ी निगरानी
मुंबई:

गैलेक्सी अपार्टमेंट की सुरक्षा में सेंध लगाकर बॉलीवुड स्‍टार सलमान खान के अपार्टमेंट के लिफ्ट एरिया तक पहुंचीं ईशा छाबड़ा को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. ईशा छाबड़ा आखिर इतनी सिक्‍योरिटी होने के बाद गैलेक्सी अपार्टमेंट में कैसे घुस गई... पुलिस द्वारा की गई अब तक की पूछताछ में ईशान ने बताया कि उसने गैलेक्सी अपार्टमेंट के गेट पर मौजूद सिक्‍योरिटी गार्ड को यह कहकर चकमा दिया था कि उसे अपार्टमेंट की चौथी मंजिल पर जाना है, तीसरी मंजिल पर नहीं, जहां सलमान खान रहते हैं. लिफ्ट भी उसने चौथे फ्लोर के लिए ली थी.  

ईशा ने अब तक की जांच में बताया कि वह 21 मई की सुबह 3 बजकर 30 मिनट पर सलमान खान जिस अपार्टमेंट में रहते हैं, उस गैलेक्सी अपार्टमेंट के गेट पर पहुचीं. यहां सिक्‍योरिटी गार्ड को उसने कहा कि उसे बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर जाना है. जब वह गैलेक्सी अपार्टमेंट के अंदर गई, तब उसने लिफ्ट ली और सीधे तीसरी मंजिल पर गई. वहां से लिफ्ट लेकर वो पहली मंजिल पर आई, वहां उसने डोर का बेल बजाया, लेकिन किसी ने दरवाजा खोला नहीं. इसी बीच जब दूसरा सिक्योरिटी गार्ड पहली मंजिल पर गया और उसने ईशा को देखा, तो अनजान चेहरा होने की वजह से उसने पूछा यहां क्या कर रही हो यहां और तुम कौन हो? 

ईशा ने उसे कहा कि उसे सलमान खान ने मिलने के लिए बुलाया है और लिफ्ट पकड़कर वापस बाहर निकल गई. पूछताछ में ईशा ने पुलिस को बताया कि वो सलमान खान की फैन है और इसी वजह से वो यहां आई थी. ईशा मुंबई में साल 2016 से रह रही है और 6 महीने पहले ही वो बांद्रा में रहने के लिए शिफ्ट हुई है, उसने कन्नड़ फिल्मों में साइड रोल किया है. कमर्शियल एडवरटाइजमेंट में भी काम करती है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि अब तक की जांच में उन्हें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.

Advertisement

इधर, ईशा के गैलेक्‍सी अपार्टमेंट घुसने के बाद वहां की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है. अब वहां पहले से ज्यादा पुलिस और सुरक्षा गार्ड तैनात हैं. इस घटना के बाद सलमान खान की सुरक्षा को लेकर और ज्यादा सतर्कता बरती जा रही है. अपार्टमेंट के बाहर अब हर आने-जाने वाले पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. पुलिस ने साफ कर दिया है कि किसी भी अनजान व्यक्ति को बिल्डिंग में घुसने नहीं दिया जाएगा. सुरक्षा गार्ड की शिकायत के आधार पर बांद्रा पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है. सलमान खान के फैंस और स्थानीय लोग इस घटना से परेशान हैं, क्योंकि सलमान का घर पहले भी सुरक्षा के लिहाज से चर्चा में रहा है. 

Advertisement

साल 2023 में जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग से धमकी मिलने के बाद ही सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. उन्हें महाराष्ट्र सरकार की तरफ से वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा मिली है. वह बिश्नोई के रडार पर हैं, जो 1990 के दशक में सुपरस्टार के कथित तौर पर काले हिरण के शिकार का बदला लेना चाहता है. बिश्नोई समुदाय काले हिरणों को पवित्र मानता है और सलमान की कथित संलिप्तता के बाद गैंगस्टर के मन में बदला लेने की भावना है.

Advertisement

14 अप्रैल 2024 को बाइक सवार दो लोगों ने उनके घर पर फायरिंग की थी. बाद में जांच में पता चला कि गोली चलाने का मकसद एक्टर को डराना था और लॉरेंस बिश्नोई के निर्देश पर इसे अंजाम दिया गया था. 2022 में पंजाबी स्टार सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में आए बिश्नोई ने सलमान को खुलेआम धमकियां दी हैं. इस साल ईद पर सुपरस्टार ने अपनी बालकनी में लगे बुलेटप्रूफ के पीछे से अपने प्रशंसकों का अभिवादन किया था. सलमान ने इस साल की शुरुआत में मीडिया से भी बात करते हुए बताया था कि सुरक्षा के साथ घूमना उनके लिए एक समस्या बन जाती है. उन्होंने यह भी कहा कि वह धमकियों से नहीं डरते हैं और उन्होंने अपनी और सुरक्षा की देखभाल भगवान पर छोड़ दी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bangladesh News: क्यों चुनाव नहीं करा रहे हैं Muhammad Yunus? | NDTV Duniya