महाराष्ट्र के लातूर में भीषण सड़क हादसा, 2 की मौत, 18 घायल 

पुलिस के अनुसार शुरुआती जांच में पता चला है कि ये घटना तेज गति की वजह से हुई है. हालांकि, जांच पूरी होने के बाद भी हादसे की मुख्य वजह का पता चल पाएगा. इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिनका फिलहाल इलाज चल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
लातूर में हुआ भीषण सड़क हादसा
लातूर:

महाराष्ट्र के लातूर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में दो लोगों की मौत की खबर आ रही है जबकि 18 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ये दुर्घटना लातूर-सोलापुर हाइवे के आशीव पाटी के पास हुई है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में दो बसों के बीच आपस में टक्कर हुई है. 

पुलिस के अनुसार दोनों बसों के बीच टक्कर इतनी भीषण थी कि इस टक्कर के बाद एक बस पलट गई. जबकि दूसरी बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से तबाह हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उनका फिलहाल इलाज चल रहा है. पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. अभी तक मृतक लोगों की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस इस बात की भी जांच में जुटी है कि आखिर ये हादसा किसकी गलती से हुआ है. हालांकि, शुरुआती जांच में ये मामला ओवर स्पीडिंग का भी लग रहा है. लेकिन जांच अभी जारी है. जांच पूरी होने के बाद ही ये पता चल पाएगा कि आखिर ये हादसा किस वजह से हुआ है. 

Featured Video Of The Day
Uttarakhand Cloud Burst: हर्षिल में आए सैलाब में सेना के 9 जवान लापता, वीडियो आया सामने
Topics mentioned in this article