महाराष्ट्र के धुले जिले से एक भीषण सड़क हादसे का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से एक तेज रफ्तार ट्रॉला ने ट्रक को पीछे से टक्कर मारी है. इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस की जांच में पता चला है कि घटना मुंबई-आगरा हाइवे की है. जांच में पता चला है कि ट्रॉला की स्पीड ज्यादा होने के कारण उसका चालक उसपर नियंत्रण नहीं रख पाया और उसने सामने से आ रहे ट्रक पर टक्कर मार दी. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है. घटना को लेकर जो सीसीटीवी फुटेज सामने आई उसमें दिख रहा है कि किस तरह से एक तेज रफ्तार ट्रॉला ने ट्रक को पीछे से टक्कर मारी और कैसे टक्कर के बाद वो ट्रक हाइवे से नीचे उतर गई. जिस ट्रक को पीछे से टक्कर मारी गई है उसमे सेब लदा हुआ था.