महाराष्ट्र: बत्ती गुल...गुस्सा फुल, बिजलीघर के अधिकारी को किया आग के हवाले

ग्रामीणों ने कई बार जूनियर इंजीनियर और एग्जक्यूटिव इंजीनियर से संपर्क करने की कोशिश की. लेकिन दोनों के मोबाइल फोन बंद मिले. जिससे लोग गुस्से हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुंबई:

महाराष्ट्र के अमरावती में वलगांव स्थित बिजली उपकेंद्र मे एक सनसनीखेज घटना सामने आई. जहां बार-बार बिजली गुल हो जा रही थी. बार-बार बिजली गुल होने की शिकायत की. लेकिन अधिकारियों की उदासीनता से नाराज़ होकर दो अज्ञात युवकों ने उपकेंद्र में घुसकर टेबल पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. साथ ही, वहां ड्यूटी पर मौजूद ऑपरेटर पर जानलेवा हमला करने की भी कोशिश की.

बत्ती गुल होने से थे परेशान, इसलिए लगा दी आग

रेवसा गांव में शुक्रवार रात से बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप थी. ग्रामीणों ने कई बार जूनियर इंजीनियर और एग्जक्यूटिव इंजीनियर से संपर्क करने की कोशिश की. लेकिन दोनों के मोबाइल फोन बंद मिले. इसके बाद ग्रामीणों ने उपकेंद्र का रुख किया, लेकिन वहां से भी उन्हें कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी. इस अनदेखी से आक्रोशित युवकों ने दफ्तर में पेट्रोल छिड़ककर टेबल को आग के हवाले कर दिया.

इस घटना का वीडियो भी आया सामने

इस दौरान ऑपरेटर पर हमला करने की कोशिश भी की गई, हालांकि गनीमत ये रही कि वह बाल-बाल बच गया. लेकिन ऑफिस में रखा फर्नीचर जल गया. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवक टेबल पर पेट्रोल डालकर आग लगाते नजर आ रहे हैं. वलगांव पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Featured Video Of The Day
America Flood: Texas में नहीं थम रहा बारिश से कोहराम, Report से समझिए हालात | News Headquarter