महाराष्‍ट्र सरकार के दो मंत्रियों के खिलाफ एक कार्यक्रम में तलवार लहराने पर हुई FIR

रविवार को बांद्रा में हुए पार्टी के कार्यक्रम में इन दोनों कांग्रेस नेताओं का तलवार देकर स्वागत किया गया था, इसके बाद इन्‍होंने तलवार को हवा में लहराते हुए फोटो खिंचवाया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कार्यक्रम में तलवार लहराने पर महाराष्‍ट्र सरकार के मंत्री असलम शेख, वर्षा गायकवाड़ के खिलाफ FIR हुई है
मुंबई:

Maharashtra: कांग्रेस पार्टी के एक कार्यक्रम में तलवार लहराने पर महाराष्‍ट्र सरकार के मंत्री असलम शेख, वर्षा गायकवाड़ और अन्य पर मामला दर्ज किया गया है. रविवार को बांद्रा में हुए पार्टी के कार्यक्रम में इन दोनों कांग्रेस नेताओं का तलवार देकर स्वागत किया गया था, इसके बाद इन्‍होंने तलवार को हवा में लहराते हुए फोटो खिंचवाया था. मुंबई पुलिस प्रवक्ता डीसीपी ने असलम शेख और वर्षा गायकवाड़ पर FIR दर्ज होने की पुष्टि की है.

गौरतलब है कि बीजेपी नेता मोहित कंबोज ने 27 मार्च को तलवार के साथ दोनों मंत्रियों की तस्वीर ट्वीट कर मामला दर्ज करने की अपील की थी क्योंकि कुछ दिन पहले तलवार लहराने पर मोहित कंबोज के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी.

- ये भी पढ़ें -

* 'चौबे से छब्बे बनने गए थे और दुबे ...' : मुकेश सहनी के मंत्रीमंडल से बर्खास्तगी पर बोले JDU सांसद
* "जब विधानसभा में सीएम योगी ने अखिलेश यादव से मुस्कुराकर मिलाया हाथ, देखें Video
* "व्हीलचेयर पर बैठी महिला यात्री की तलाशी के लिए कपड़े उतरवाए, CISF कर्मी सस्पेंड

पश्चिम बंगाल विधानसभा में हंगामा, भिड़ते नजर आए TMC और BJP विधायक

Featured Video Of The Day
Donald Trump On Panama Canal and Mars: अच्छा हुआ America नहीं आए China के President Jinping!