महाराष्ट्र के पुणे में पिकनिक के दौरान पिता-पुत्री बांध में डूबे

भोर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना मंगलवार को शाम को हुई. पीड़ित की पहचान शिरीष धर्माधिकारी और उनकी बेटी ऐश्वर्या के रूप में हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
तलाशी अभियान में बरामद हुए शव

महाराष्ट्र के पुणे जिले में पिकनिक के दौरान भाटघर बांध में तैरते समय 45 वर्षीय व्यक्ति और उसकी 13 वर्षीय बेटी डूब गए. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. भोर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना मंगलवार को शाम को हुई. पीड़ित की पहचान शिरीष धर्माधिकारी और उनकी बेटी के रूप में हुई है. दोनों अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बांध के पास स्थित भोर तहसील के पसुरे गांव के पास पिकनिक के लिए आए थे.

अधिकारी ने बताया कि शिरीष और ऐश्वर्या तैरने के लिए बांध के पानी में उतरे. वह लोग उस स्थान पर थे जहां पानी गहरा नहीं था लेकिन दोनों डूब गए जिसके बाद परिवार के अन्य सदस्यों ने शोर मचाया. पुलिस ने बताया कि तलाशी अभियान शुरू किया गया और देर शाम को लड़की का शव मिला जबकि उसके पिता का शव बुधवार को सुबह बरामद किया गया.

ये भी पढ़ें : SC की बड़ी पहल, महिलाओं को लेकर दलीलों और फैसलों में "स्टीरियोटाइप" शब्दों का इस्तेमाल नहीं होगा

Advertisement

ये भी पढ़ें : राष्ट्रपति मुर्मू, PM मोदी ने 'सदैव अटल' पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top Headlines: Himachal Cloudburst | Amarnath Yatra | Delhi EOL Vehicles | AAP | Bihar Elections
Topics mentioned in this article