महायुति सरकार में खुश नहीं हैं एकनाथ शिंदे, अमित शाह से की मुलाकात: सूत्र

शिंदे की पार्टी और मंत्रियों का कहना है कि उनके विधायकों और मंत्रियों के साथ फंड आवंटन और फाइल पास करने पर भेदभाव किया जा रहा है. फाइनेंस मिनिस्ट्री एनसीपी के अजित पवार के पास है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
फंड के आवंटन को लेकर शिंदे गुट को शिकायत है...
मुंबई:

महाराष्‍ट्र में महायुति सरकार में उपमुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे खुश नहीं हैं. सूत्रों के हवाले से खबर है कि एकनाथ शिंदे ने आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. शिंदे से सह्याद्रि गेस्ट हाउस में मिलने के बाद अमित शाह भोपाल के लिए रवाना हो गए. सूत्रों के मुताबिक, शिंदे महायुति सरकार में खुश नहीं हैं, फंड के आवंटन को लेकर उन्‍हें शिकायत है.  

सूत्रो के मुताबिक, शिंदे की पार्टी और मंत्रियों का कहना है कि उनके विधायकों और मंत्रियों के साथ फंड आवंटन और फाइल पास करने पर भेदभाव किया जा रहा है. फाइनेंस मिनिस्ट्री शिंदे के विधायकों और मंत्रियों को सहयोग नहीं कर रही है. बता दें कि फाइनेंस मिनिस्ट्री एनसीपी के अजित पवार के पास है.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार की राकांपा महायुति का हिस्सा हैं.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: Darbhanga में CM Yogi ने किया Road Show, Amit Shah की रैली में उमड़ा जनसैलाब
Topics mentioned in this article