महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की रेस में देवेंद्र फडणवीस सबसे आगे, 29 को हो सकता है औपचारिक ऐलान - सूत्र

सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री के नाम के ऐलान के बाद महाराष्ट्र में 2 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जा सकता है. कहा जा रहा है कि इस बार शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम का आयोजन मुंबई के मानखेड़े स्टेडियम में हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के नाम का आज हो सकता है ऐलान
नई दिल्ली:

महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा ये अभी तक तय नहीं हो पाया है. हालांकि, सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार महायुति गठबंधन में कई बैठकों के बाद अब एक नाम पर सहमति बनती दिख रही है. सूत्रों की मानें तो राज्य के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और राज्य के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का नाम सबसे आगे चल रहा है. माना जा रहा है कि 29 नवंबर को उन्हें बीजेपी के विधायक दल का नेता चुने जाने का औपचारिक ऐलान भी कर दिया जाए. साथ ही दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ आज शाम होने जा रही बैठक में मुख्यमंत्री के नाम का भी ऐलान संभव है. 

2 दिसंबर को हो सकता है शपथ ग्रहण समारोह 

सूत्रों के अनुसार आज (गुरुवार की) शाम अगर बीजेपी हाईकमान की बैठक में मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लग जाती है तो दो दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा. इस समारोह में पीएम मोदी समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं के भी शामिल रहने की बात सामने आ रही है. बताया जा रहा है शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में किया जा सकता है. 

एकनाथ शिंदे ने कहा शीर्ष नेतृत्व के फैसले का करेंगे समर्थन

एकनाथ शिंदे ने बुधवार को ऐलान किया था कि उनके उत्तराधिकारी के नाम पर केंद्र द्वारा जो भी फैसला लिया जाएगा उन्हें वो स्वीकार होगा. शिंदे ने साफ किया है कि वह बीजेपी के नेतृत्व के हर फैसले का समर्थन करेंगे और इस प्रक्रिया में किसी तरह की अड़चन नहीं आएगी. इसके साथ ही महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला कर पाना आसान हो गया है. माना जा रहा है कि पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने इसमें अहम भूमिका निभाई है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kanwar Yatra Dhaba Controversy: कांवड़ यात्रा से पहले 'नाम बताओ, पहचान बताओ' | 5 Ki Baat
Topics mentioned in this article