- महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में दिव्यांग आयरनमैन निकेत दलाल का हुआ निधन.
- निकेत दलाल की मौत होटल की दूसरी मंजिल से गिरने के कारण हुई.
- निकेत दलाल पूर्व उपमहापौर लता दलाल के बेटे थे.
- दोस्तों ने उनको होटल में ठहराया था, लेकिन सुबह पार्किंग में वह गिरे पाए गए.
महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर से एक बेहद दुखद घटना सामने आई है. देश के पहले और दुनिया के पांचवें दिव्यांग आयरन मैन निकेत श्रीनिवास दलाल का निधन (Niket Dalal Died) हो गया है. उनकी मौत मंगलवार सुबह समर्थनगर इलाके के एक होटल की दूसरी मंजिल से गिरने की वजह से हुई. यह हादसा सुबह करीब आठ बजे के आसपास हुआ. निकेत दलाल, पूर्व उपमहापौर लता दलाल के बेटे थे. जानकारी के मुताबिक, 30 जून की रात उनके घर में आग लग गई थी.
होटल की दूसरी मंजिल से गिरने से गई जान
घर उनके लिए सुरक्षित नहीं होने के चलते रात करीब ढाई बजे उनके दोस्तों ने उन्हें एक होटल में ठहराया था. लेकिन अगली सुबह यानी 1 जुलाई को, निकेत होटल को होटल की पार्किंग में गिरा हुआ पाया गया. इस दुखद घटना से पूरे शहर में शोक की लहर फैल गई है. सुरक्षा के चलते ही वह घर से होटल गए थे, वहीं पर गिरने से उनकी मौत हो गई.
दिव्यांग होने के बाद भी दुनियाभर में बनाई थी पहचान
बता दें कि निकेत दलाल दुबई समेत दुनियाभर भी भारत का मान बढ़ा चुके हैं. साल 2020 में उन्होंने दुबई में आयरनमैन ट्रायथलॉन को पूरा कर सभी का ध्यान अपनी तरह आकर्षित किया था. वह ऐसे पहले दृष्टिहीन भारतीय थे, जन्होंने साइकलिंग, तैराकी और दौड़ जैसी प्रतियोगिताओं में ये उपलब्धि हासिल की थी. अब एक दुखद हादसे की वजह से निकेत दलाल की जान चली गई है.