कॉमेडियन सुनील पाल ने अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR, अपहरण कर 8 लाख रुपये वसूलने का आरोप

कॉमेडियन सुनील पाल (Sunil Pal) ने अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण और जान से मारने की धमकी देकर 8 लाख रुपये वसूलने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुंबई :

कॉमेडियन सुनील पाल (Sunil Pal) ने मुंबई पुलिस (Mumbai Police) में अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण और वसूली का मामला दर्ज कराया है. सुनील पाल एक शो के लिए मुबई से बाहर गए थे. इसके बाद वह कई घंटों तक लापता रहे थे. पाल की गुमशुदगी कई घंटों तक रहस्य बनी रही क्योंकि उनका मोबाइल फोन भी बंद था. हालांकि बाद में पाल ने खुद अपने परिवार के सदस्‍यों से संपर्क किया था और बताया था कि वह सुरक्षित हैं. 

सूत्रों के मुताबिक सुनील पाल ने दी शिकायत के आधार पर बीती रात मुंबई के सांताक्रुज पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है. इसके बााद मामले को आगे की जांच के लिए उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में स्थित लालकुर्ती पुलिस स्टेशन को ट्रांसफर कर दिया गया है. 

इन धाराओं में दर्ज किया मामला 

पाल की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने 5-6 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. एफआईआर बीएनएस की धारा 138, 140(2), 308(2), 308(5) और 3(5) के तहत दर्ज की गई है. 

सुनील पाल के मुताबिक, यह घटना 2 दिसंबर शाम साढ़े छह बजे से लेकर 3 दिसंबर की शाम 8 बजे के बीच की है. पाल की परेशान पत्नी ने मंगलवार शाम को सांताक्रूज पुलिस थाना जाकर पति का पता लगाने में मदद मांगी थी और उन्‍हें डर था कि उनके पति का अपहरण हो गया है. हालांकि पाल ने अपने परिवार से संपर्क कर लिया था. इसलिए उनकी पत्नी ने उस वक्‍त कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई थी. 

मेरठ में शो के लिए गए थे सुनील पाल 

अब सुनील पाल ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि जब वह मेरठ में कॉमेडी शो करने गए थे, उस वक्‍त 5 से 6 लोगों ने अपहरण कर लिया था. अपहरण करने वालों ने उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी. साथ ही उन्‍हें डराकर 8 लाख रुपये भी वसूल कर लिए. 

Featured Video Of The Day
Karnataka-Maharashtra Bus Service: कर्नाटक और महाराष्ट्र के बीच भाषा विवाद के चलते बस सेवा रोकी गई
Topics mentioned in this article