महाराष्ट्र में फिर चढ़ा सियासी पारा, CM फडणवीस और राज ठाकरे के बीच हुई बैठक

सीएम देवेंद्र फडणवीस और MNS प्रमुख राज ठाकरे के बीच ये बैठक उस समय हो रही है जब कुछ समय बाद ही BMS के चुनाव होने हैं. ऐसे में इस बैठक पर तमाम राजनीतिक दलों की नजर भी बनी हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सीएम देवेंद्र फडणवीस से मिले राज ठाकरे
मुंबई:

महाराष्ट्र की सियासत में बीते कुछ दिनों से हलचल तेज है. इस जारी हलचल के बीच आज सीएम देवेंद्र फडणवीस और MNS प्रमुख राज ठाकरे के बीच मुलाकात हुई है. दोनों के बीच ये बैठक एक फाइव स्टार होटल में हुई है. दोनों नेताओं के बीच हुई इस बैठक को लेकर चर्चाएं इसलिए भी तेज हैं क्योंकि ये बैठक BMC चुनाव से ठीक पहले हुआ है. बैठक दौरान दोनों नेताओं के बीच क्या बात हुई, इसे लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. 

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले तक इस तरह की अटकलें लगाई जा रहीं थी कि उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे एक बार फिर साथ आ सकते हैं. एक समय महाराष्‍ट्र में ठाकरे परिवार का 'अघोषित राज' था. लेकिन अब महाराष्‍ट्र की राजनीति में ठाकरे परिवार हाशिए पर आ गया है. शिवसेना में दो फाड़ हो चुकी है और उद्धव ठाकरे सत्‍ता से बाहर हैं. उधर, राज ठाकरे की पार्टी महाराष्‍ट्र नवनिर्माण सेना को पिछले कुछ चुनावों में हार का ही सामना करना पड़ा है. ऐसे में दोनों ठाकर बद्रर्स फिर साथ आ सकते हैं, ऐसे संकेत मिल रहे हैं. सड़कों पर उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के संभावित गठबंधन को लेकर पोस्टर भी नजर आने लगे हैं.       

बेसब्री से इंतज़ार

मुंबई के गिरगांव इलाके में उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के संभावित गठबंधन को लेकर पोस्टर लगाए गए थे. इन पोस्टरों में बालासाहेब ठाकरे, उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे की तस्वीरें साथ नजर आ रही हैं. "आम्ही गिरगांवकर" नाम से लगे इन पोस्टरों पर लिखा गया है- 'महाराष्ट्र मे परप्रांतीयों के मंसूबे पूरे होने से पहले एक हो जाइए, 8 करोड़ मराठी जनता एक साथ आने के लिए हम बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.'

Featured Video Of The Day
Mokama Dularchand Murder Case में Anant Singh गिरफ्तार, क्या बदलेंगे चुनावी समीकरण? | Bihar Election
Topics mentioned in this article