महाराष्ट्र : फेक डॉक्यूमेंट्स बनवाकर पाकिस्तान गई महिला और एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज

वर्तक नगर पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि आरोपी महिला की पहचान नगमा नूर मकसूद अली उर्फ ​​सनम खान के रूप में हुई है. उसने अपना नाम बदलकर लोकमान्य नगर स्थित एक केंद्र से आधार कार्ड, पैन कार्ड और अपनी बेटी का जन्म प्रमाण पत्र हासिल किया और फिर इन दस्तावेजों को पासपोर्ट आवेदन के साथ संलग्न कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भारतीय पासपोर्ट अधिनियम और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज
ठाणे:

महाराष्ट्र के ठाणे शहर में पुलिस ने 23 वर्षीय एक महिला के खिलाफ जाली दस्तावेजों के आधार पर फर्जी पासपोर्ट और वीजा हासिल कर पाकिस्तान की यात्रा करने के आरोप में मामला दर्ज किया है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने महिला के साथ एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भी फर्जी दस्तावेज तैयार करने में मदद करने का मामला दर्ज किया है.

वर्तक नगर पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि आरोपी महिला की पहचान नगमा नूर मकसूद अली उर्फ ​​सनम खान के रूप में हुई है. उसने अपना नाम बदलकर लोकमान्य नगर स्थित एक केंद्र से आधार कार्ड, पैन कार्ड और अपनी बेटी का जन्म प्रमाण पत्र हासिल किया और फिर इन दस्तावेजों को पासपोर्ट आवेदन के साथ संलग्न कर दिया. उन्होंने बताया कि इन दस्तावेजों के आधार पर उसने पासपोर्ट और पाकिस्तान के लिए वीजा प्राप्त किया और पड़ोसी देश की यात्रा की.

उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय पासपोर्ट अधिनियम और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. अधिकारी ने बताया कि यह अपराध मई 2023 से 2024 के बीच हुआ और इसकी जांच की जा रही है.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Uttarakhand में Monsoon और Kanwar Yatra एक साथ, कैसे निपटेगी SDRF? Commandant ने बताया पूरा प्लान
Topics mentioned in this article