कार में छिपकर सलमान खान के घर में घुस रहा था लड़का, ऐसा पकड़ा गया

एक्टर सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में घुसने वाले लड़के से पुलिस सख्ती से पूछताछ कर रही है, ताकि ये पता लगाया जा सके कि उसका इरादा क्या था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सलमान खान के घर में जबरन घुस रहा था शख्स
मुंबई:

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में 20 मई की शाम अवैध रूप से घुसने वाला लड़का अब पुलिस की गिरफ्त में है. सूत्रों के मुताबिक 20 मई की शाम 7 बजकर 15 मिनट पर एक शख्स सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में घुस गया था. इस मामले में पुलिस ने जितेंद्र कुमार सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. जितेंद्र कुमार छत्तीसगढ़ का रहने वाला है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उस पर BNS की धारा 329(1) के तहत मामला दर्ज किया है.

सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में घुसा, पकड़ा गया

गैलेक्सी अपार्टमेंट पर सलमान खान की सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस अधिकारी ने अपने बयान में बांद्रा पुलिस को बताया कि 20 मई को सुबह करीब 9:45 बजे, एक अज्ञात व्यक्ति को गैलेक्सी अपार्टमेंट बिल्डिंग के आसपास घूमते देखा गया. फिर उन्होंने उसे समझाया और वहां से जाने को कहा. इस बात से गुस्साए शख्स ने अपना मोबाइल फोन जमीन पर फेंककर तोड़ दिया. फिर, शाम करीब 7:15 बजे वही अज्ञात व्यक्ति गैलेक्सी अपार्टमेंट के मुख्य द्वार पर वापस आया और इमारत में रहने वाले एक व्यक्ति की कार से गेट के अंदर घुस गया. मौके पर मौजूद पुलिस कॉन्स्टेबल सुर्वे, महेत्रे, पवार और सुरक्षा गार्ड कमलेश मिश्रा ने उसे तुरंत हिरासत में लिया और बांद्रा पुलिस के हवाले कर दिया.

गैलेक्सी अपार्टमेंट में क्यों घुसा था जितेंद्र?

23 साल का जितेन्द्र कुमार हरदयाल सिंह छत्तीसगढ़ का रहने वाला है. पुलिस उससे सख्ती से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने उससे पूछा कि वह अंदर क्यों घुसा था तो उसने कहा, "मैं सलमान खान से मिलना चाहता हूं, लेकिन पुलिस मुझे उनसे मिलने नहीं दे रही है, इसलिए मैं छिपने की कोशिश कर रहा था."

Advertisement

जितेंद्र सलमान खान का बड़ा फैन है या फिर मामले कुछ और है, ये तो जांच के बाद ही साफ हो सकेगा. बता दें कि एक्टर सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के इशारे पर उनके गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोलीबारी भी की गई थी. तब से सलमान खान की सुरक्षा और भी कड़ी हो गई है. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Uttar Pradesh के Badaun में Chemical Factory में लगी भीषण आग...सब जलकर खाक | News Headquarter