नारायण राणे के बंगले का निरीक्षण करने के लिए बीएमसी ने जारी किया नोटिस 

मुंबई नगर निगम अधिनियम 1888 की धारा 488 के तहत यह नोटिस जारी किया गया है, जिसमें बंगले में अवैध निर्माण की आशंका के चलते निरीक्षण की बात की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अवैध निर्माण की आशंका के चलते निरीक्षण के लिए नोटिस जारी किया गया है. (फाइल फोटो)
मुंबई:

महाराष्‍ट्र (Maharashtra) की महाविकास अघाड़ी सरकार (Mahavikas Aghadi Government) के खिलाफ बेहद मुखर रहने वाले भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Narayan Rane) को जुहू स्थित बंगले के निरीक्षण के लिए बीएमसी ने नोटिस भेजा है. मुंबई नगर निगम अधिनियम 1888 की धारा 488 के तहत यह नोटिस जारी किया गया है, जिसमें बंगले में अवैध निर्माण की आशंका के चलते निरीक्षण की बात की गई है. मुंबई के जुहू में नारायण राणे का बंगला अधीश स्थित है.

यह नोटिस नगरनिगम के के/ वेस्‍ट ऑफिस की ओर से बंगले के मालिक/ कब्‍जाधारी को जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि शुक्रवार को अधीश बंगले का निरीक्षण किया जाएगा. साथ ही पूर्व में स्‍वीकृत बंगले के प्‍लान और अधिकृत दस्‍तावेजों के साथ उपस्थित रहने के लिए कहा गया है. नारायण राणे का मुंबई के जुहू में सीटीसी नंबर- 997 और 997-ए में बंगला है. 

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे का दावा, 'मार्च तक महाराष्‍ट्र में सरकार गिर जाएगी, बनेगी बीजेपी की सरकार'

बता दें कि नारायण राणे लगातार शिवसेना पर निशाना साधते रहे हैं, वहीं अक्‍सर शिवसेना के निशाने पर भी नारायण राणे रहते हैं. शिवसेना के नेता विनायक राउत ने बुधवार को ही दावा किया था कि प्रवर्तन निदेशालय ने नारायण राणे के खिलाफ जांच शुरू की तो वे भाजपा में शामिल हो गए. साथ ही शिवसेना सांसद विनायक राउत ने कहा कि उन आरोपों का क्या हुआ जो राणे के कांग्रेस में रहने के दौरान भाजपा के नेता किरीट सौमैया ने राणे पर लगाए थे. 

महाराष्ट्र: केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने एक बार फिर शिवसेना को ललकारा

Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की
Topics mentioned in this article