बांग्लादेशी एडल्ट स्टार फेक इंडियन पासपोर्ट का यूज करने के आरोप में गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

बांग्लादेशी पोर्न स्टार के खिलाफ फर्जी दस्तावेज बनाने का केस भी दर्ज किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बांग्लादेशी नागरिक रिया बार्डे
मुंबई:

भारत में रहने के लिए कथित तौर पर फर्जी इंडियन पासपोर्ट का इस्तेमाल करने के आरोप में एक बांग्लादेशी पोर्न स्टार रिया बार्डे को गिरफ्तार किया गया है. रिया को आरोही बार्डे के नाम से भी जाना जाता है. रिया को मुंबई से लगभग 50 किलोमीटर दूर उल्हासनगर में हिल लाइन पुलिस ने हिरासत में लिया. पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बांग्लादेशी परिवार फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करके अंबरनाथ, नेवाली ए में रह रहा है.

फर्जी डॉक्यूमेंट्स बनवा भारत में डाला डेरा

पूछताछ और जांच के बाद अमरावती में रहने वाले एक व्यक्ति ने बांग्लादेशी महिला और 3 अन्य साथियों के साथ भारत में निवास के संबंध में फर्जी दस्तावेज तैयार किए. इस मामले में पूछताछ के आधार पर यह साबित हुआ कि वे भारत में अवैध रूप से रह रहे थे. पुलिस का कहना है कि हिललाइन पुलिस ने विदेशी अधिनियम 1946 की धारा 14 (ए) के साथ-साथ अधिनियम की धारा 420, 465, 468, 471, 34 के तहत महिला समेत 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

पुलिस ने इस मामले में क्या कुछ बताया

पुलिस ने साथ ही कहा कि महिला के पोर्न स्टार होने की पुष्टि करते हुए बताया गया है कि उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और रेस्ट के 4 की तलाश जारी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Malta: New Hotspot For Bollywood & Indian Billionaires? Powerful Passport |European Union|Income Tax