VIDEO: फॉरेस्ट अफसर के नाबालिग बेटे ने ATM-कार में पेट्रोल डालकर लगाई आग, मुंबई तक हलचल

ग्वालियर में सड़क पर खड़ी अर्टिगा कार और एचडीएफसी बैंक के एटीएम में पेट्रोल डालकर आग लगाने वाले नाबालिग को पुलिस ने पकड़ लिया है. आरोपी दसवीं कक्षा का छात्र है. उसके पिता फॉरेस्ट विभाग में अफसर हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

ग्वालियर में सड़क पर खड़ी अर्टिगा कार और एचडीएफसी बैंक के एटीएम में पेट्रोल डालकर आग लगाने वाले सिरफिरे नाबालिग को पुलिस ने पकड़ लिया है. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था, जिसके जरिए पुलिस आरोपी तक पहुंची है. आरोपी दसवीं कक्षा का छात्र है और उसके पिता वन विभाग में अधिकारी बताए जा रहे हैं. पुलिस घटना को लेकर उससे पूछताछ कर रही है. 

जानकारी के अनुसार, ग्वालियर में किला गेट चौराहा पर मौजूद एचडीएफसी बैंक के एटीएम में 27 जनवरी की सुबह एक सिरफिरे लड़के ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी. आग लगते ही फायर अलर्ट चालू हुआ, जिसकी जानकारी सीधे मुम्बई स्थित बैंक के मुख्यालय पहुंची. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम किला गेट पहुंची और आग पर काबू पाकर मामले की जांच शुरू की. पुलिस पड़ताल कर पाती, उससे पहले ग्वालियर थाना के ही पच्चीपाड़ा निवासी शंकर सिंह तोमर भी थाना पहुंचे.

ये भी पढ़ें-  Pora Bai Case: हाई लेवल अंग्रेजी और लिखावट... कैसे पकड़ी गई CGBSE की फर्जी टॉपर पोराबाई, चार सवालों में सब जानें

सीसीटीवी फुटेज के जरिए 

शंकर सिंह ने पुलिस को बताया कि घर के बाहर खड़ी उनकी आर्टिगा कार पर किसी ने आग लगा दी है. उन्होंने बदमाश को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह भागा गया. एक ही दिन में कार और एटीएम में आग लगाने की घटना को लेकर पुलिस ने गंभीरता से लिया. घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिला. पुलिस ने उसके आधार पर आरोपी की पहचान कर उसे हिरासत में ले लिया है.

ये भी पढ़ें- Shambhavi Pathak: आंसू-दर्द और आखिरी दुलार की 10 तस्वीरें, कैप्टन पोती के चरणों में बूढ़ी दादी ने टेक दिया माथा

आरोपी से पूछताछ कर रहे 

एएसपी अनु बेनीवाल ने बताया कि एटीएम और कार पर पेट्रोल डालकर आग लगाने के मामले में एक नाबालिग आरोपी को पकड़ा गया है. उससे पूछताछ की जा रही है कि उसने ऐसा क्यों किया. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- महिला चीखती रही... वो चाकू घोंपते रहे, सिर, सीने, पेट और हाथ पर गहरे घाव, सूरजपुर में युवकों ने घर में घुसकर किया हमला

Featured Video Of The Day
Ajit Pawar Plane Crash: NCP के भविष्य पर कौन लेगा अंतिम फैसला, आखिर 'पवार परिवार' में चल क्‍या रहा?
Topics mentioned in this article