वो अमावस की रातों को औरतों की कब्र खोदता था... आगे की कहानी दिल दहला देगी

आरोपी पुराना शातिर बदमाश भी है जिस पर पूर्व में ही 11 मामले दर्ज पाए गए हैं, जिनमे से दो हत्याओं के मामले हैं. आरोपी ने अपनी दो पत्नियों की हत्या की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कब्र खोदता था अपराधी
Madhya Prades:

मध्य प्रदेश के खंडवा में बीते दो दिनों से जारी कब्रों से छेड़छाड़ के सनसनीखेज मामले में बुधवार दोपहर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है . इस मामले में पुलिस ने एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो पहले तो ताजी और खासकर महिलाओं की कब्रों को तलाश करता . फिर लाश के बालों पर तंत्र क्रिया कर खुद की दैवीय शक्तियों को बढ़ाना चाहता था. यही नहीं आरोपी पुराना शातिर बदमाश भी है जिस पर पूर्व में ही 11 मामले दर्ज पाए गए हैं, जिनमे से दो हत्याओं के मामले हैं. आरोपी ने अपनी दो पत्नियों की हत्या की है. जिसके चलते वह करीब 15 साल जेल में बंद था. उसी दौरान किसी तांत्रिक ने तंत्र क्रिया बताई थी जिसके बाद वह कब्र खोदने की हरकत को अंजाम दे रहा था.

पूरे मामले का खुलासा करते हुए खंडवा एसपी मनोज कुमार रॉय ने बताया कि, 19 मई को ग्राम सिहड़ा और शहर के बड़ा कब्रिस्तान और दुबारा से 21 सितंबर को बड़ा कब्रिस्तान में कब्रों की फर्शी और मिट्टी हटाकर लाश के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया था. घटना के बाद से ही मुस्लिम समाज आक्रोशित था, और आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही थी. इसी बीच सीसीटीवी में नग्न अवस्था में दिख रहे आरोपी की तलाश के दौरान ग्राम मुंदवाड़ा के रहने वाले 50 साल के संदिग्ध व्यक्ति अय्यूब खान की जानकारी मिली . 

जानबूझकर कर अमावस्या की रात को खोदता था कब्र

पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जब पूछताछ की तो आरोपी अय्यूब ने बताया कि वह अमावस्या में दिन के समय कब्रिस्तान की रैकी करता और हाल ही में दफनायी गयी कब्र को चिह्नित कर रात में कब्रिस्तान जाकर उस कब्र की मिट्टी हाथों से खोदता था. जिसके बाद  वह कब्र के अन्दर उतरकर शव पर तांत्रिक क्रिया करता था. यही नहीं, आरोपी इतना शातिर था कि वह अमावस्या का दिन इसलिए चुनता, जिससे लोगों को इसमें किसी हिन्दू तांत्रिक के शामिल होने का भ्रम हो. 

दो पत्नी की हत्या समेत 11 मामले पहले ही दर्ज

वहीं आरोपी का जब रिकार्ड खंगाला गया तो उस पर पहले ही 11 मामले दर्ज पाए गए . यही नहीं, उसने अपनी दो पत्नियों की भी हत्या की थी. जिसके मामले में वह हाल ही में आजीवन कारावास की सजा काटकर सेंट्रल जेल इंदौर से रिहा हुआ था. जिसके बाद गांव के लोग उसके कर्मों की वजह से उसे शैतान तक कह कर पुकारते हैं.

खंडवा एसपी मनोज कुमार राय ने बताया कि जानकारी मिली थी कि खंडवा के बड़ा कब्रिस्तान में दो कब्रों के साथ किसी ने छेड़छाड़ की है. जिस पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ थाना कोतवाली में धार्मिक भावना बढ़ाने का मामला दर्ज किया गया था. कब्रिस्तान में लगे सीसीटीवी में एक व्यक्ति का मूवमेंट कब्र के पास पाया गया था. इसके बाद अलग-अलग सोशल मीडिया ग्रुप और आम लोगों के बीच उसे ट्रेस करने की कोशिश की गई. इसी बीच एक महत्वपूर्ण सूचना मिली कि ग्राम मुदवाड़ा का रहने वाला अयूब जो जावर थाने का निगरानी सुदा बदमाश है. वही उसे सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है. पुलिस ने उसे कल देर रात हरसूद के पास से पकड़ा है. 

यह भी पढ़ेंः होमगार्ड बनते ही बिहार की खुशबू बन गई 'ज्योति मौर्या', जमीन बेचकर पढ़ाया... अब पति ही नहीं बच्चों को भी छोड़ा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Ashram Case: बदनाम बाबा के गुनाहों का संपूर्ण सच | Swami Chaitanyanand | Shubhankar Mishra