मायावती का तंज: UP के सीएम की बड़ी दुविधा- योगी रहें या 'चौकीदार', आदित्यनाथ ने कुछ यूं दिया जवाब...

बसपा प्रमुख मायावती (Mayawati) के बयान पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi AdityaNath) ने पलटवार किया है. योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'चौकीदार के अलर्ट रहने से चोर बेचैन और असहज हो गए हैं.'

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
बसपा प्रमुख मायावती. (फाइल फोटो)
लखनऊ/गोरखपुर:

बसपा प्रमुख मायावती (Mayawati) के बयान पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi AdityaNath) ने पलटवार किया है. योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'चौकीदार के अलर्ट रहने से चोर बेचैन और असहज हो गए हैं.' बसपा सुप्रीमो ने कहा था कि भाजपा चुनाव हार रही है और हारने के बाद योगी चौकीदारी कर सकते हैं. मायावती ने ट्वीट कर कहा, 'भाजपा वाले चाहे जो फैशन करें बस संविधान-कानून के रखवाले बनकर काम करें, जनता बस यही चाहती है.' उन्होंने ट्वीट किया, 'भाजपा के मंत्री और नेतागण पीएम मोदी की देखादेखी 'चौकीदार' बन गए हैं पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जैसे लोग बड़ी दुविधा में हैं कि क्या करें? जनसेवक/योगी रहें या अपने को चौकीदार घोषित करें. बीजेपी वाले चाहे जो फैशन करें बस संविधान/कानून के रखवाले बनकर काम करें, जनता बस यही चाहती है.'

 

 

मायावती ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर हमला बोला और तंज कसते हुए कहा, 'राफेल सौदे की गोपनीय फाइल यदि चोरी हो गई तो गम नहीं, लेकिन देश में रोजगार की घटती दर और बढ़ती बेरोजगारी एवं गरीबी, श्रमिकों की दुर्दशा, किसानों की बदहाली आदि के सरकारी आंकड़े पब्लिक नहीं होनी चाहिए. वोट/इमेज की खातिर उन्हें छिपाये रखना है. क्या देश को ऐसा ही चौकीदार चाहिए?'

Advertisement

यह भी पढ़ें: BSP ने जारी की 11 उम्मीदवारों की लिस्ट, केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा के खिलाफ सतबीर नागर को उतारा

Advertisement

मायावती के ट्वीट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गोरखपुर में कहा, 'चौकीदार के अलर्ट होने से चोर बेचैन और असहज हो गए हैं.' उन्होंने कहा, 'मैं और पूरा प्रदेश मायावती जी की चिंता और बेचैनी को अच्छी तरह से समझते हैं, क्योंकि उनके कार्यकाल में लूट और भ्रष्टाचार के नए रिकॉर्ड बने थे और अब जब चौकीदार के अलर्ट होने से यह सब बंद हो गया है तो वह असहज महसूस कर रही हैं. चूंकि पूरा देश अलर्ट है, इसलिए जिन्होंने देश के संसाधनों को लूटा था उन्हें अब परेशानी हो रही है.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के दौरान मामूली 'बदलाव' भी पूरे UP में बदल डालेगा नतीजों की सूरत : डॉ प्रणय रॉय का विश्लेषण

Advertisement

उन्होंने कहा, 'पूरे देश में हर जगह चौकीदार है और चौकीदार पूरी तरह से अलर्ट है और चोर असहज महसूस कर रहे हैं. वास्तव में हर सजग नागरिक चौकीदार है और चूंकि मैं योगी हूं इसलिए मैं धर्म, समाज और संस्कृति का चौकीदार हूं और एक मुख्यमंत्री होने के नाते मैं प्रदेश का चौकीदार हूं.' 

VIDEO: बसपा प्रमुख मायावती नहीं लड़ेंगी लोकसभा चुनाव​

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor पर India Air Force का बड़ा बयान, कहा- ऑपरेशन अभी जारी है | India-Pakistan Tension